पथर्री के बहुटाडोल तलाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत,बहुटाडोल पहुंचे छाया विधायक गुलाब सिंह एवं सर्व आदिवासी जिलाध्यक्ष दया वाकरे कहा दुख के इस घड़ी में परिवार के साथ है
पथर्री के बहुटाडोल तलाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत,
बहुटाडोल पहुंचे छाया विधायक गुलाब सिंह एवं सर्व आदिवासी जिलाध्यक्ष दया वाकरे कहा दुख के इस घड़ी में परिवार के साथ है
गर्वित मातृभूमि/ गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को बीते रविवार को दोपहर मरवाही थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पथर्री के बहुटाडोल में एक ही परिवार की तीन बच्चों की मौत पूरे जिले वासियों को हिला दिया, पूरे क्षेत्र में गमगीन हो गया,
पूरा मामलामरवाही विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पथर्री के बहुटाडोल का है,जहां रविवार के दोपहर को एक ही परिवार के एक ही माता पिता के 3 नाबालिक बच्चों के तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई. पिता तुलसी सिंह निवासी पथर्री अपने खेती-बाड़ी के काम से बहुटाडोल आए हुए थे और उनके माता-पिता दोनों खेती के काम में व्यस्त हो गए कि तीनों बच्चे
बहुटाडोल में सरपंच के घर के पीछे बने तालाब मे नहाने चले गए इधर घटना से अनजान माता-पिता अपने अपने काम में व्यस्त रहे ,जब उन्होंने बच्चों को नहीं देखा तो आवाज लगाई आवाज ना सुन कर इधर-उधर खोजने लगे खोजने के दौरान एक बच्चे का शरीर उस तालाब में दिखा जिसे देखकर उन्होंने शोर मचाया जिसे सुनकर काफी सारे ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सब की तलाशी तालाब के अंदर की गई जिसके दौरान तीनों उक्त तालाब में डूबे हुए मिले। इसे देखकर किसी ने आपातकालीन डायल 108 को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर ड्यूटी पर तैनात ईएमटी चंद्रिका पायलट प्रेम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों के लेकर मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरी परीक्षण उपरांत तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया,वही मामले में मरवाही पुलिस जुटी,
खबर को सुनते ही मरवाही छाया विधायक गुलाब सिंह एवं सर्व आदिवासी जिलाध्यक्ष दया सिंह पथर्री के बहुटाडोल पहुंचे वहां पीड़िता परिवार के दुख में शामिल होकर कहा कि पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती, परिजन की इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं,
इस घटना को जिसने भी देखा सभी स्तब्ध रह गए,खबर सुनते सभी की आंखें नम हो गई पूरा क्षेत्र इस घटना के उपरांत गमगीन हो गया,