December 23, 2024

जिला कार्यालय उदघाटन से पहले विधायक गुलाब कमरो बोले- कका जिंदा है।

जिला कार्यालय उदघाटन से पहले विधायक गुलाब कमरो बोले- कका जिंदा है।

श्री कांत बैकुठपुर

गर्वित मातृभूमि/बैकुण्ठपुर:- विधायक गुलाब कमरो साल 2021 अगस्त माह का वह दिन था 15 अगस्त करीब था जब नए जिलों की घोषणा भी होने वाली थी। ऐसे में एक दिन मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने को लेकर चर्चा की थी। उन्हें बताया कि इस जिले को बनाने की 40 साल पुरानी मांग थी। नगर के लोगों ने काफी आंदोलन किया था। मगर बीजेपी सरकार होने के कारण मांग को नहीं सुना जा रहा था। तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि बताओ गुलाब जिला कैसे बनेगा? मैंने उसके बाद सीएम साहब के चेंबर के सामने लगे नक्शे के माध्यम से समझया था कि ऐसा करके हम मनेंद्रगढ़ जिला बना सकते हैं जिस पर उन्होंने स्वीकृति दी थी। उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया फिर घोषणा हुई और बजट में आई, फिर ओएसडी की घोषणा की गई है। इसके लिए हम क्षेत्रवासियों की तरफ आभार व्यक्त करते हैं। हमेशा उनके ऋणी रहेंगे इसलिए कहते हैं… कका जिंदा है… भूपेश है तो भरोसा है।
भरतपुर सोनहत विधानसभा में होगा जिला मुख्यालय
नवीन जिला भवन के कार्यो का जायजा लेने के बाद बातचीत के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि जिले का प्रशासनिक व पुलिस मुख्यालय के अलावा कई अन्य विभाग का कार्यालय भरतपुर सोनहत विधानसभा में होगा।
पिछले साल हुई थी घोषणा
पिछले साल 15 अगस्त के दिन सीएम भूपेश ने नए जिलों की घोषणा की थी। इसी में मनेंद्रगढ़ का नाम भी शामिल था। कुछ दिन बाद में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर को मिलाकर जिला बनाने की घोषणा की गई थी।
ध्रुव होंगे कलेक्टर, कोशिमा एसपी
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पहले कलेक्टर यहां के ओएसडी पीएस ध्रुव ही होंगे। वही पुलिस अधीक्षक की कमान टीआर कोशिमा संभालेंगे। गौरतलब है कि पीएस ध्रुव की यह पहली कलेक्टरी होगी। इसके पहले पी एस धुव बैकुंठपुर व खड़गवां के एसडीएम रह चुके है।
5 लाख आबादी हो जाएगी ट्रांसफर
जिला के घोषणा के दौरान यह बताया गया था कई स्थानों के जिला मुख्यालय काफी दूर हैं। ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कत होती है। इसी प्रकार मनेंद्रगढ़ में भी यह स्थिति है। मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर को कोरिया जिले से अलग करके जिला बनाया जा रहा है। नए जिला बनने से लगभग 3 लाख आबादी इस जिले में आ जाएगी। अब तक कुल मिलाकर पूरे जिले की आबादी लगभग 7 लाख है। इस प्रकार जिले के 5 ब्लॉक में से 3 ब्लॉक इसी जिले में शामिल हो जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *