राणी सती दादी की भक्ति में खूब लगे जयकारे भजनों पर झूमीं महिलाएं
राणी सती दादी की भक्ति में खूब लगे जयकारे भजनों पर झूमीं महिलाएं
संवाददाता सुरेश गुनी
गर्वित मातृभूमि/जांजगीर चांपा:- जिले के नगर पंचायत राहौद में अग्रवाल समाज के मारवाड़ी महिला समिति ने श्री श्री रानी सती दादी जी का भादी मावस के अवसर भव्य मंगल पाठ आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने नारीशक्ति एकत्रित हुई साथ बैठ कर दादी का पाठ किया मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने राजस्थानी पारंपरिक परिधान से सुसज्जित होकरा महिलाओं ने चुनरी ओढ़ कर मंगल पाठ किया स्थानीय कलाकारों ने भजन सुनाकर भक्तों का मन मोहा और इस कार्यक्रम विशेष पूजा महा मंगल पाठ अलौकिक श्रृंगार अखंड ज्योति छप्पन भोग व महाप्रसाद वितरण किया गया महिला अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रीमती ज्ञान माला अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल सचिव आशा अग्रवाल उपसचिव बबीता अग्रवाल कोषा अध्यक्ष बबीता सिंघानिया एवं अग्रवाल समाज की नारी शक्तियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया