बेमेतरा में मनाया गया प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का स्थापना दिवस
बेमेतरा में मनाया गया प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का स्थापना दिवस
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) : – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का 10 वा स्थापना दिवस 27 अगस्त को बेमेतरा सतनाम धाम वार्ड नंबर 1 पिकरी में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास का आरती, गुरु वंदन कर केक काटकर किया गया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजा लाल बंजारे ने प्रगतिशील के गठन, नियमावली ,व उद्देश्यों के साथ साथ किए गए विभिन्न रचनात्मक कार्यों जैसे गिरोधपुरी के पास मडवा में ढाई करोड़ की लागत से समाज के पैसों से विशाल सतनाम धर्मशाला का निर्माण ,समाज की संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने हेतु सतनाम पत्रिका का प्रकाशन व नये साहित्यकारों को लेखनी हेतु स्थान देकर प्रोत्साहित करना एवं कालांतर में लिखे असामाजिक शब्दों में सुधार कर समाज के शुद्ध साहित्य का निर्माण ,सतनामी संगठन के समस्त संगठन का एकीकरण हेतु पहल, सदस्यता राशि का रचनात्मक कार्यों में खर्च, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेस प्रतियोगिता का आयोजन, राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में 1200 कलाकारों का आयोजन ,समाज को संगठित करने प्रतिवर्ष प्रदेश, जिला, ब्लॉक स्तरीय संपर्क दौरा कार्यक्रम ,महिलाओं को मंच प्रदान करने हेतु महिला दिवस में दसम्मान कार्यक्रम व महिला प्रकोष्ठ का गठन, युवा शक्ति का समाज कल्याण हेतु युवा प्रकोष्ठ का गठन ,बेरोजगारों को रोजगार हेतु आवश्यक प्रशिक्षण का आयोजन के विषय में अपनी बात रखी।साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मठ ईमानदार समाज के काम को प्रथम पायदान मे व घर के काम को दूसरे पायदान में रखकर काम करने वाले ऐसे चिंतक, प्रबुद्ध जन लोगों को आगे आकर समाज की बागडोर को संभालने हेतु प्रेरित किया।अजाक्स के जिलाध्यक्ष विजय दौरे ने समाज के लोगों पर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरुद्ध समाज को एकजुटता का परिचय देते हुए कार्य करने की अपील की।मातृत्व शक्ति के रूप में विराजमान श्रीमती ननकी बाई पात्रे व जिला उपाध्यक्ष संतोषी बाई टंडन ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों को नशा पान से दूर रखकर व ग्रामीण स्तर पर कार्य करते हुए लोगों को साथ लेकर कार्य करने की बात कही।हमारे आदरणीय श्री लखन लाल टोन्डरे ने समाज के लोगों को आर्थिक सचेतना के तहत विभिन्न ऋण योजनाओं एवं उनके कार्य प्रणाली से समाज को अवगत कराया । हमारे मार्गदर्शक मोहित लाल भार्गव जिला उपाध्यक्ष कुंज राम गेन्डरे व विजय खांडे जी ने समाज को संगठित होकर एक साथ रहने की बातों पर जोर दिया ।ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार मुल्क इकाई से जोड़कर आर्थिक आजादी प्राप्त करने की बात कही।सामाजिक गुणों के धनी भाई राम जी कोसले ,गोटिया भगवान जांगड़े ,महंत राज कुमार बंजारे , राजकुमार सोनवानी सभी ने समाज को संगठित रह कर व समाज के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरुद्ध सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने की बात कही। हमारे बेमेतरा की शान संगीतकार ,शिक्षक, जिला उपाध्यक्ष यूथ ईश्वरी घृतलहरे व जिला प्रवक्ता संचालक महोदय श्री प्रेमदास दोहरे ने पंथी गीत के माध्यम से बाबा जी के विचारों को हम सब तक पहुंचाया साथ ही सभी सदस्यों ने पंथी नित्य कर बाबा जी के विचारों को आत्मसात किया।हमारे संरक्षक महोदय श्री सुखीराम रात्रे जिला सचिव श्री देवी चंद डेहरें ,जिला कोषाध्यक्ष श्री हिरेश टंडन , जिला सचिव यूथ हीरउ जांगड़े ,मीडिया प्रभारी श्री किशोर मानदेव ,सरल- सहज स्वभाव के भाई राजेंद्र घृतलहरें सह सचिव महोदय गोफेलाल बंधे, लालदास मानदेव ,तातु मानदेव, छत्रपाल मानदेव , सक्रिय साथी शिक्षक सर जी अशोक बंजारे, गंगाराम टंडन सतीश रात्रे, कमलेश ढिंढे , संजीव कुमार पात्रे, जसवंत पात्रे, टोपलाल गेंन्डरे ,चंद्रप्रकाश कांठले ,राकेश चतुर्वेदी, ललित टंडन ,लखनू राम चतुर्वेदी चिंताराम बघेल ,भानु रातरे हेमचरण रातरे ,दिलीप बंजारे, सनत कुमार , फागुलाल खरे, मोहित कुमार और अन्य सामाजिक साथी की उपस्थिति में गरिमामई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अंत में कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रभारी, कवि, शिक्षक भाई कमलेश ढिंढे द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।