मनरेगा लोकपाल अरुणाभ कर ने की बड़ानन्दा में मनरेगा योजना की जाँच.पायी गयी कहीं त्रुटिया.
मनरेगा लोकपाल अरुणाभ कर ने की बड़ानन्दा में मनरेगा योजना की जाँच.पायी गयी कहीं त्रुटिया.
गर्वित मातृभूमि/जगन्नाथपुर:- मनरेगा में कार्य धीमी गति व पैसे की निकासी के अलोक में जगन्नाथपुर प्रखंड के बड़ानन्दा पंचायत में वेंडर और लाभुक द्वारा 2020 21में मनरेगा तालाब व कुआ व मुर्गी सेड अब तक आधा अधूरा करने के आलोक में बड़ानन्दा की मुखिया हीरामनी केराई के द्बारा एक लिखित शिकायत अवेदन मनरेगा लोकपाल
अरुणाभ कर को सौपा था.जिसमें उक्त 22 योजना की धरातल में जांच करने की मांग की थी. जिसके आलोक में शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के लोकपाल के द्वारा उक्त 22 योजना का धरातल में जांच करने आये.
बड़ानन्दा पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित कुआ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान जाँच में पाया गया कि लाभुक राम सिंह बोबोंगा का कुआ अब तक बना नही है.वह 2016 का कुआ अपने बड़े भाई सोनाराम बोबोंगा का जो अब तक अधुरा पड़ा है उस कुआ को लोकपाल को दिखाया.जिससे लोकपाल नराजगी जहीर किया और कहा की यह गलत है.इसपर उच्च स्तारीय जाँचकर दोषी के ऊपर कार्रवाही होनी चाहिए.वही 22 योजना का पुरा फाईल नही रहने के कारण जाँच नही की गयी.जिसपर रोजगार सेवक के ऊपर 500 रुपया का फाइन किया गया.वही तीन चार मनरेगा स्थल का जाँच की गयी.बाकि योजना का कार्य जल्द से जल्द पुरा हो इसपर मुखिया हीरामनी को जिम्मादारी दी गयी.वही हीरामनी ने एक शब्द में कहा कि हमारे पंचायत में 22 योजना है जो अब तक पुरा नहीं है.उन्होनें लोकपाल के अध्यक्षता में एक निर्णय लिया गया कि लाभुक और वेंडर 48 घंटे के अंदर हमें एक लिखित दे.जितना भी कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है वह 3 महीना का अंदर पूरा कंप्लीट हो जाना चाहिए नहीं होने पर वेंडर व लाभूक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जाँच होने से पहले लोकपाल
अरुणाभ कर पंचायत भवन पहुंचकर मनरेगा से संबंधित कागजातों की जांच की जांच के क्रम में त्रुटि पाकर काफी नाराज हुए और पंचायत सचिव , रोजगार सेवक को फटकार लगाई .