मेघनगर विद्यार्थी परिषद ने स्कूली शिक्षा मंत्री एवं झाबुआ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर स्कूलों में अवस्थाएं दूर करने की माँग की….
मेघनगर विद्यार्थी परिषद ने स्कूली शिक्षा मंत्री एवं झाबुआ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर स्कूलों में अवस्थाएं दूर करने की माँग की….
गर्वित मातृभूमि/मध्यप्रदेश/झाबुआ:- जिले के दौरे पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मेघनगर विद्यार्थी परिषद ने विकासखंड में स्कूली अवस्थाओं पर ज्ञापन देकर उन्हें ठीक करने की मांग की मेघनगर विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री से मिलने थांदला पहुँचे विद्यार्थी और वहां पर उन्हें ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया कि स्कूली समस्याओं को दूर किया जाए जानकारी देते हुए मेघनगर के विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष विनम्र जैन ने बताया कि विकासखंड के अधिकांश स्कूलों में गणवेश वितरित नहीं किया गया है वही छात्र छात्राओं को साइकिल भी नहीं दी गई है
मेघनगर रंभापुर नौगावा व कन्या उमावि में प्रिंसीपल के अभाव में अनुशासन व्यवस्था प्रभावित है। उमावि में राजनीतिक शास्त्र इतिहास भौतिक गणित शिक्षक की कमी व हिन्दी व्याख्याता की कमी है…. जिसके चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है बालक उत्कृष्ट में बगैर विज्ञप्ति के मनमाने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो गयी साथ ही
अधिकाश होस्टल में अधीक्षक रात्रि विश्राम नहीं करते…. विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ स्कूली छात्रों ने भी मंत्री इंदर सिंह परमार के काफिले को रोककर समस्याओं से अवगत कराया इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद मेघनगर से लोकेश सोनी ,अंश भंडारी और अन्य छात्र उपस्थित थे स्कूल शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया जल्दी यह समस्या हल की जाएगी….