इनरव्हील क्लब उरई गोल्डन कल्याणी ने बीमारों का लिया हाल और फल वितरण किए
इनरव्हील क्लब उरई गोल्डन कल्याणी ने बीमारों का लिया हाल और फल वितरण किए
गर्वित मातृभूमि/उत्तर प्रदेश/उरई:- 27 अगस्त को गोल्डन कल्याणी की मीटिंग बुलाई गई जिसमें हरियाली तीज के विजेताओं को सम्मानित किया गया और आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई । अंत में सिंह हेल्थ केयर सेंटर में मरीजों को फल वितरण भी किये गए । कहते हैं दवा के साथ दुआएं भी काम करती हैं।
इनरव्हील गोल्डन कल्याणी के सदस्यों से मिलकर बीमार और उनके तीमारदार दोनों खुश हुए । कार्यक्रम में प्रेसिडेंट कल्पना कनकने, सेक्रेटरी संगीता द्विवेदी , ट्रेजरर मनोरमा कटियार ,एडिटर रचना गुप्ता ,सब एडिटर रितु शर्मा के साथ साथ ममता ,मीनल, पूनम , ऊषा,निधि ,रेखा, मधु ,संध्या ,निशा संगीता पाठक आदि सदस्यों ने भाग लिया ।