बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विंटन साहू के नेतृत्व में लगतार अवैध महुआ दारू के ऊपर कार्यवाही किया जा रहा है
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विंटन साहू के नेतृत्व में लगतार अवैध महुआ दारू के ऊपर कार्यवाही किया जा रहा है
ग्राम टांडापारा में छापामार कार्यवाही कर एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से 08 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त
गर्वित मातृभूमि /बिलाईगढ़:- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है वही मुखबिर की सूचना पर ग्राम
ताढापारा में रेड कार्यवाही कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 08 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे रंगे हांथ पकड़ा गया। आरोपी अजय बंजारे पिता कुंदु बंजारे उम्र 21 वर्ष ग्राम टाडापारा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार के कब्जे से 5,5 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की 2 जरकेन में 4,4 लीटर भरी हुई कुल 8 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब अपने घर के बगल कुआं के पास अवैध रूप से रखा मिला कीमती ₹800 रुपया को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 223/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया है ।प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विंटन साहू थाना प्रभारी बिलाईगढ, प्रआर 817 देव प्रसाद सिदार आर, मिथलेश राय गौतम भारती भागीरथी ढ़िढ़ी मआर मोहन कुमारी एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा