December 23, 2024

बारिश में भी ख़िलाड़िया बाहा रहे हैं पसीना

बारिश में भी ख़िलाड़िया बाहा रहे हैं पसीना

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जलेश यादव व सभी लोगों के आर्थिक सहायता व सहयोग से चल रहा मूँगेली का क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसायटी के ख़िलाड़िया बारिश के मौसम में भी लगातार क्रिकेट नेंट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है। दूसरे शहरो में अधिकतर बारिश में क्रिकेट अभ्यास बंद होता हैं। हमारे यहाँ टर्फ विकेट के साथ साथ कांक्रीट वाला विकेट हैं , जिसमें नेंट्स अभ्यास हो जाता है। आने वाले क्रिकेट ट्रायल व टूर्नामेंट में इसी अभ्यास के कारण हमारे खिलाड़ियों का खेल दूसरे खिलाड़ियों से अधिक सुधार हो जाता है। हमारे यहाँ दिव्यांग व बालिकाओं को निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता हैं। मुंगेली बालगृह के बच्चे भी लगातार क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे है। उन्हें भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे बालक खिलाड़ियों से भी कम शुल्क लिया जाता है। इसी कारण हमारे यहां से बहुत जल्दी अच्छे लेवल पर ख़िलाड़िया पहुंच रहे हैं। कुछ हमारे ग्राउण्ड में सामानों की जरूरत है , शासन प्रशासन पास निवेदन किए हैं वह भी बहुत जल्दी हो जाएगा । जिससे खिलाड़ियों को और सुविधा मिलेंगी फिर उन्हें अभ्यास ज्यादा मिलेगा । बालिकाओं का छत्तीसगढ़ क्रिकेट में मूँगेली सन राइस क्रिकेट सोसायटी का अपनी एक अलग पहचान है , बालक भी अब बड़े लेवल पर पहुंच रहे हैं। दिव्यांग क्रिकेट ख़िलाड़िया भी नेशनल लेवल पर अपनी खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर ऐसी सभी लोगों से आर्थिक सहायता व सहयोग मिलती रहे तो हमारे यहाँ से भी ख़िलाड़िया ऊंचे लेवल में पहुंच कर हमारे मूँगेली जिला ही नहीं छत्तीसगढ़ ही नहीं भारत देश का नाम रोशन करेंगे उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *