चौथे चरण का अनिश्चित काॅलीन आंदोलन का छठवां दिन
चौथे चरण का अनिश्चित काॅलीन आंदोलन का छठवां दिन
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर अपने 02 सूत्रीय मांग देय तिथि से केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता को लेकर आज आंदोलन के छठवें दिन जिले के कर्मचारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मुंगेली गेट के सामने आंदोलन पंडाल में अवकाश होने के बावजूद भारी संख्या में उपस्थित रहे। , आंदोलन की शुरुआत राज्यगीत अरपा पैरी.. के साथ और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आज श्री थानेश्वर साहू जी (अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग,छग शासन) को हमारे दो सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। आज आंदोलन को अपने जोशीले भाषण से हमारे ऊर्जा वान साथी,एम आर साहू,दीपक तिवारी,के पी घिडोरे,,वी पी परिहार,शंकर साहू रमाशंकर गुप्ता, के के कोशले, अरविंद पाण्डेयटेक राम टोंडे बिन्दु भास्कर,प्रभात तिवारी,डी के सारस्वत, डॉ आई पी यादव,महेंद्र बर्मन,एल पी चतुर्वेदी,आषीश ठाकुर,,लिखेन्द्र साहू,विनोद राजपूत,अखिलेश स्वर्णकार,आदि ,ने संबोधित किया।। आंदोलन पंडाल में जिला उपसंयोजक अवधेश शुक्ला,महासचिव संतोष मिश्रा, नारायण भास्कर,, रामकृष्ण वैष्णव सहित लगभग 700 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।। सफल संचालन मो उमर कुरैशी और अरविंद शर्मा के द्वारा किया गया।