ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर देने का माध्यम है खेल प्रतियोगिताएं : पुष्पेंद्र चंद्राकर
ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर देने का माध्यम है खेल प्रतियोगिताएं : पुष्पेंद्र चंद्राकर
*गर्वित मातृभूमि/बालोद :-* अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम घीना में राधा रमन कप ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर उपस्थित होकर आयोजकों व खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि इस तरह प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार होता है प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को अपनी हुनर को तराशने का माध्यम मिलता है इससे आपसी भाईचारा देखने को भी मिलता है। इन प्रतियोगिताओं में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक नया अवसर प्राप्त होता है। सरपँच श्रीमती बिंदु उमेश तारम ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होता हैं। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से भाजपा मंडल खेरथा के अध्यक्ष टीनेश्वर बघेल,दयाराम सिन्हा, देवा सोनकर,रवि सिन्हा व जितेंद्र बघेल अतिथि के रूप में पहुंचे। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 15001 रुपए ताम्रध्वज सुधाकर की ओर से, द्वितीय पुरस्कार 10001 रुपये सेना के जवानों मनीष तारम,तामेश्वर सिन्हा, योगेश सिन्हा व भीमसेन के द्वारा, तृतीय पुरस्कार 5001 जयप्रकाश माहला के द्वारा व चतुर्थ पुरस्कार 2501 रुपये बसंत तारम सहकारी समिति घीना के प्रबंधक के द्वारा घोषित है। इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में अनेक आकर्षक पुरस्कार भी आयोजन समिती द्वारा रखा गया है। इस अवसर पर प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजक समिति के सदस्यगण ……आदि सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।