December 23, 2024

धान खरीदी की बोनस राशि का भुगतान नहीं होने पर पीड़ित किसानों ने जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर से लगाई गुहार

धान खरीदी की बोनस राशि का भुगतान नहीं होने पर पीड़ित किसानों ने जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर से लगाई गुहार


       *गर्वित मातृभूमि/बालोद :-* बालोद जिले के दो किसानों को विगत विपणन वर्ष में सोसायटी के माध्यम से बेचे गए धान की अंतर राशि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत अब तक नहीं मिली है। पीड़ित किसानों ने जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर से मिलकर अपनी व्यथा को बताया। तत्संबंध में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर इसकी वस्तुस्थिति की जानकारी ली और संबंधित किसानों को बेचे गए धान की अंतर राशि का यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित किए जाने की बात कही। मामले में उपसंचालक कृषि जिला बालोद के पत्र अनुसार ज्ञात हुआ है कि इसी महीने दो अगस्त को उपसंचालक कृषि द्वारा कृषि संचालक रायपुर छत्तीसगढ़ को पत्र के माध्यम से दोनों किसानों के अंतर की राशि का भुगतान करने के संबंध में पत्राचार किया गया है। गौरतलब है कि गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम जरवाय निवासी चुन्नीलाल साहू 116.80 क्विंटल धान भाठागांव समिति के माध्यम से विक्रय किया था जिसकी कुल राशि 292000 रुपये भुगतान किया जाना था लेकिन उन्हें  227256 रुपये ही अब तक प्राप्त हुआ है तथा न्याय योजना के तहत अंतर राशि 64744 रुपये भुगतान किया जाना था वह अप्राप्त है। इसी प्रकार डौंडी ब्लॉक के अरजगुड़ा निवासी किसान आनंदराम ने 166.80 क्विंटल धान का विक्रय गत विपणन सत्र में किया था जिसकी कुल भुगतान राशि 417000 रुपये है जिसमें 324336 रुपए प्राप्त हुए हैं तथा न्याय योजना के अंतर्गत मिलने वाली अंतर राशि अभी तक 92664 अप्राप्त है। पूर्व में किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में भी अपनी बात रखी थी लेकिन कोई लाभ किसानों को नहीं मिला। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने दोनों किसानों को यथाशीघ्र अंतर राशि के भुगतान कराने का आश्वासन दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *