मा गादीदाई मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन
मा गादीदाई मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन
गर्वित मातृभूमि/जंजगीर चांपा:- जिले के नगर पंचायत राहौद में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार पोरा पर्व के अवसर आज मां गादीदाई व ठाकुर देव महाराज पावन नगरी राहौद में श्री रामनाम संकीर्तन आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में श्री विष्णु शुक्ला जी ने बताया कि कलयुग में राम नाम से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कलयुग में नियमित राम नाम के स्मरण व जाप से जीवन सफल हो सकता है। भगवान प्रभु श्री राम अखंड कीर्तन में राम नाम के जाप से मनुष्य के सारा विघ्न व कष्ट दूर हो जाते हैं। विष्णु महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि राम नाम ही भवसागर से पार उतार सकता है. भगवान के नजदीक भजन कीर्तन के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता है.
हमें प्रतिदिन समय निकालकर भगवान के नाम का जाप करना चाहिए. सामूहिक रूप से भजन कीर्तन कर भगवान का नाम लेना चाहिए. राम का नाम लेने से ही मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते हैं. राम नाम में इतनी शक्ति है कि पत्थर भी पानी में तैरने लगता है. हमें संगठित होकर अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करनी है.
उन्होंने कहा कि बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ धार्मिक ज्ञान भी देना है. तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता भगवान कण-कण में हैं. इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी लोगों को संबोधित करते हुए अपनी धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया.
दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में 24 घंटे का अखंड राम नाम कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें बाहर के अलावे स्थानीय महिला कीर्तन मंडली ने भी भाग लिया. अखंड राम नाम कीर्तन समापन के बाद आरती के बाद भंडारा का आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया.