चिरमिरी में जिला मुख्यालय बनाने की मांग, संघर्ष समिति ने किया उग्र प्रदर्शन
चिरमिरी में जिला मुख्यालय बनाने की मांग, संघर्ष समिति ने किया उग्र प्रदर्शन
गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- जिला को विभाजित कर नए जिले के रूप में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर यानी एमसीबी बनाया गया है. जिसके मुख्यालय को लेकर चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति 1 वर्षों से क्रमिक भूख हड़ताल कर रही हैं. उनकी मांग है कि जिला मुख्यालय चिरमिरी में ही बनाई जानी चाहिए. साथ ही 35 लोगों का दल चिरमिरी से पदयात्रा करते हुए राजधानी रायपुर मुख्यमंत्री से मिलाने भी पहुंचे थे. इसी क्रम में आज चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में हजारों चिरमिरी वासियों और समिति के लोगों ने चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन किया हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचे चिरमिरी एसडीएम अनिल सिदार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. मामला बिगड़ता देख चक्काजाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और बस में बैठा कर थाने लाया गया. चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि इसी 31 तारीख से आमरण अनशन भी शुरु करेंगे. आगामी 3 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर एमसीबी के मुख्यालय उद्घाटन में शामिल होने की बात चल रही है. ऐसे में चिरमिरीवासियों का कहना है कि जिस दिन चिरमिरी को छोड़कर किसी अन्य जगह मुख्यालय बनाया जाएगा. उस दिन को पूरा चिरमिरी काला दिवस के रूप में मनायेगा. वहीं मामले पर चिरमिरी एसडीएम अनिल सिदार का कहना है कि इस चक्का जाम की अनुमति नहीं दी गई थी.