बलौदीकला स्कूल में डांस और मटका फोड़ प्रतियोगिता..
बलौदीकला स्कूल में डांस और मटका फोड़ प्रतियोगिता..
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेरला) – अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्रामीणों को जोड़ने के लिए बलौदीकला के स्कूल में डांस और मटका फोड़ का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम के सरपंच संतोष पटेल पंचगण नरेन्द्र साहू विष्णु साहू छात्र संघ के सदस्य धर्मेन्द्र साहू शिक्षक भागीरथी उर्वशा,नकुल कुमार डांडेकर,कृष्ण कुमार शिवारे और ग्रामीण भगमती बाई पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।