सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार के महा अभियान में गिलहरी की भूमिका निभाने को तैयार :- योगेश तिवारी
सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार के महा अभियान में गिलहरी की भूमिका निभाने को तैयार :- योगेश तिवारी
मंडी प्रांगण में आठ दिवसीय श्री शिव महापुराण का समापन, आम भंडारा में हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में हरि लीलामृत सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित शिव महापुराण का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, किसान नेता योगेश तिवारी, वरिष्ठ नागरिक अलधेश चंदेल सुरेंद्र छाबड़ा, राजेन्द्र शर्मा विजय सिन्हा हर्षवर्धन तिवारी राजेश दीवान सुरेश पटेल राकेश मोहन शर्मा पार्षद नीतू कोठारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । 19 अगस्त से आठ दिवसीय संगीतमयी श्री शिव महापुराण का आयोजन रखा गया था । इस अवसर पर रोजाना दिव्य पार्थिवेश्वर महा रुद्राभिषेक किया गया । वृंदावन धाम उत्तर प्रदेश से पधारी ख्याति प्राप्त कथा वाचक बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि ने महापुराण के दौरान भगवान शिव की महिमा का बखान किया । समापन के अवसर पर आम लंगर का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से हर वर्ग में अध्यात्म और भक्ति की भावना का संचार होता है । इस दौरान पूर्व पार्षद रीता पांडे, माधुरी दीवान, जिया खियालानी, रानू वर्मा, गिरीश गबेल, विक्रम पटेल, अजय मिश्रा, तुषार साहू, दिलीप पटेल, सत्यम शर्मा समेत हजारों महिला व पुरूष आयोजन में उपस्थित रहे ।
जीवन काल में 1008 शिव महापुराण आयोजन का संकल्प
इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने विशेष पूजा अर्चना में शामिल होकर, क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना किया । किसान नेता ने बताया कि बेरला शहर में 8 से 16 दिसंबर तक शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा । इस महापुराण में पुष्पांजलि दीदी के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा । किसान नेता ने बताया कि वृंदावन उत्तर प्रदेश से पधारी पुष्पांजलि दीदी ने अपने जीवन काल में 1008 शिव महापुराण आयोजन का संकल्प लिया है । सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार के इस महा अभियान में गिलहरी की भूमिका निभाने को तैयार है । इसलिए बेरला के पावन धरा में शिव महापुराण का आयोजन रखा गया है ।
शिव महिमा का बखान बड़ी सरलता व सहजता से किया
इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि बेमेतरा की पावन धरा में इस तरह के धार्मिक आयोजन लगातार हो रहे हैं । जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल होकर भक्ति से भाव विभोर होकर आनंद लेते हैं । पूर्व में मंडी प्रांगण में तीन बार श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन हो चुका है । इन आयोजनों के दौरान गुरुओं से मिले आदेश को पालन करता हूं । शिव महापुराण में पुष्पांजलि दीदी ने भगवान शिव की महिमा का बखान बड़ी सरलता व सहजता से किया है । जिसे हम सभी श्रद्धालुओं ने ध्यान से श्रवण किया है । दीदी के बताए संदेश को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाने का प्रयास करेंगे ।