विद्यालय की लचर व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरुस्त करें वरना होगी कड़ी कार्रवाई; प्रमुख दीपा कुमारी
विद्यालय की लचर व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरुस्त करें वरना होगी कड़ी कार्रवाई; प्रमुख दीपा कुमारी
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 24 अगस्त 2022 दिन बुधवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बिशनपुरा प्रखंड प्रमुख श्रीमती दीपा कुमारी ने पिपरी कला स्थित एनपीएस विद्यालय बियार टोला का निरीक्षण की जहां विद्यालय के लचर व्यवस्था को देखकर प्रखंड प्रमुख ने काफी नाराजगी जताई पूछताछ के बाद पता चला कि विद्यालय के कक्षा में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लगाई जाने वाली पंखा उस विद्यालय के अध्यक्ष के घर लगा हुआ है तथा एमडीएम में मध्यान भोजन के लिए जो गैस चूल्हा लाया गया था वह उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पांडे के घर उपयोग हो रहा है साथ में आए ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष के अनेक असीमित हरकतों से भी प्रखंड प्रमुख को अवगत कराया यह जानकर और भी हैरानी हुई कि विद्यार्थियों के खाता खुलवाने के नाम पर प्रधानाध्यापक दिनेश पांडे के द्वारा ₹200 और 250 रुपए नगद राशि की वसूली की गई है जिसे प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वीकार किया गया एवं यथाशीघ्र वापस करने की बात कही गई ग्रामीणों के आक्रोश में से एक ही आवाज आ रही थी प्रधानाध्यापक को इस विद्यालय से हटाया जाए एवं अध्यक्ष की भी समिति भंग कर चयन कराया जाए तब जाकर विद्यार्थियों का भविष्य बच पाएगा वरना ऐसे नीच कर्म करने वाले व्यक्ति विद्या के मंदिर में भी चोरी करने से बाज नहीं आएंगे विद्यार्थियों का अभी तक कोरोना काल का प्रतिपूर्ति राशि का वितरण भी नहीं किया गया है एवं इतने गलत कारनामे के बाद भी प्रधानाध्यापक उल्टे ग्रामीणों एवं प्रखंड प्रमुख के ऊपर रौब दिखा रहे हैं इस हरकत से प्रखंड प्रमुख ने 2 दिन के अंदर एमडीएम के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जाने वाली मध्यान भोजन का मेनू, शिक्षक चार्ट दीवार पर अंकित कराने की चेतावनी दी है एवं पंखा तथा गैस चूल्हा वापस विद्यालय में लाकर उसे व्यवस्थित करने की भी बात कही है यदि ऐसा नहीं हुआ तो दोनों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी मौके पर सैकड़ों ग्रामीण ,विद्यालय के बच्चे सहित शिक्षक उपस्थित थे