December 23, 2024

जिले के 85 युवाओं को मिली नौकरी, जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि

जिले के 85 युवाओं को मिली नौकरी, जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि

‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के तहत मिली नौकरी

कलेक्टर श्री देव ने दी चयनित युवाओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- मुख्यमंत्री राहुल भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से 85 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दी गई। कलेक्टर श्री राहुल देव ने इन चयनित युवाओं को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं का चयन उनकी दक्षता एवं योग्यता तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कम्पनियों के लिए 85 युवाओं का चयन जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धी है और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक युवा ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोजगार से जुड़ेंगे और वे अपने माता, पिता और समाज का नाम रोशन करेंगे तथा मान-सम्मान प्राप्त करेंगे।
मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार ने बताया कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को बैंकिंग एवं फायनेंस सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आनलाईन आकांक्षा प्लेटफॉर्म के तहत कल 25 अगस्त को जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी हेतु 315 युवा उपस्थित हुए थे। इनमें से 85 युवाओं का चयन उनकी दक्षता एवं योग्यता तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। चयनित युवाओं को एनआईबीएफ के साथ पहुंची एचडीबी फायनेंस कम्पनी, इसाफ को आपरेटिव बैंक और उत्कर्ष फायनेंस बैंक में पदस्थ किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *