सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से 01 माह से कम की अवधि में ही 113 युवाओं को मिली नौकरी
‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से 01 माह से कम की अवधि में ही 113 युवाओं को मिली नौकरी
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले के विकास एवं उपलब्धियों के संबंध में विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से कल 25 अगस्त को 85 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दी गई। पूर्व में भी आकांक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से 28 युवाओं को नौकरी दी गई थी। इसे मिलाकर 113 युवा रोजगार से जुड़ गए हैं, जो जिले के बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना के तहत पहले 14 हाट बाजारों में ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी गई, अब इसकी संख्या बढ़ाकर 41 हाट बाजारों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। मोबाईल मेडिकल यूनिट को पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता राशि दी गई और अतिक्रमण करने की मंशा से लोरमी विकासखण्ड के वनक्षेत्रों में आने वाले लोगों को समझाईश देकर उनके मूल जिले में वापस भेजा गया है। विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर राहुल देव की संवेदनशीलता और कार्य करने की शैली की प्रशंसा की और जिले के चहुंमुखी विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों से पूछे गए सवालों का सारगर्भित उत्तर देकर उनके जिज्ञासा को शांत किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर राहुल नवीन भगत भी मौजूद थे।