एसडीओपी बेमेतरा ने किया थाना दाढ़ी का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण..
एसडीओपी बेमेतरा ने किया थाना दाढ़ी का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण..
————————————————————————————
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- आज दिनाक 26.08.2022 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशन पर एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा ने थाना दाढी का द्वतीय अर्धवार्षिक एवं किट निरीक्षण किया गया। एसडीओपी शर्मा द्वारा किट निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानो को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। तथा थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी दाढी निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट, सउनि सुभाष सिंह,प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद, रामकुमार दिवाकर, यागेश्वर देशमुख, एसडीओपी बेमेतरा रीडर प्र. आर. महेन्द्र शर्मा, आर. पुकेश्वर दिल्लीवार, अर्जुन चंद्राकर, आरक्षक बालमुकुंद सिंह, छन्नुलाल टंडन, लालचंद भारती, ओंकार निर्मलकर, कपील चंद्रवंशी, केशव विश्वकर्मा, अशरफी खान, अनिल निषाद, राजेश कुर्रे,कपील चंद्रवंशी, चंद्र कुमार पटेल एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।