December 23, 2024

छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई के कर्मचारियों को नही मिला 10 माह से मानदेय….

छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई के कर्मचारियों को नही मिला 10 माह से मानदेय….

संघ ने मानदेय सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- छत्तीसगढ़ सामाजिक आंकेक्षण के कार्य मे लगे कर्मचारियों को विगत 10 माह से मानदेय नही मिला है जिसे लेकर छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ज्ञापन सौपा है संघ के पदाधिकारियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि जिला सामाजिक आंकेक्षण स्वयं सहायता समुह के महिलाओं द्वारा डाटा एंट्री आपरेटर एवं 6 दिनों तक ग्राम पंचायतों मे रुककर समाजिक अंकेक्षण कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का विगत 10 माह से मानदेय नही मिला है इस संबध मे हमारे द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों को कई बार पत्र लिखकर अवगत कराया गया परंतु उनसे अश्वासन के सिंवा कुछ नही मिला ।
सूरजपुर जिले के अंतर्गत 23,29600 (तेईस लाख उन्तीस हजार छ: सौ रुपये का भुगतान बकाया है ।
इससे कही न कही आशंका है कि मनरेगा मे सामाजिक अंकेक्षण कार्य से शासन – प्रशासन डर रही है । तथा समाजिक अंकेक्षण न होने से मनरेगा मे घोर लापरवाही होने की शंका है ।
वही इस संबंध में सामाजिक अंकेक्षण इकाई जिला सूरजपुर द्वारा कलेक्टर व जिला सीईओ को ज्ञापन सौपा गया है ।
साथ ही छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई कर्मचारी महासंघ द्वारा विगत 18 अगस्त को कर्मचारियों के लंबित मानदेय का भुगतान व इपीएफ सुविधा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौपा गया है ।
यह जानकारी सामाजिक अंकेक्षण सूरजपुर के जिला समन्यवक रणवीर सिंह ने दी है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *