पैसा नहीं मिलने पर बेटे ने अपने मां पर किया जानलेवा हमला
पैसा नहीं मिलने पर बेटे ने अपने मां पर किया जानलेवा हमला
जिला ब्यूरो बलरामपुर
गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है कि प्रार्थिया श्रीमती सुनिता पति कोन्दवा जाति पहाड़ी उम्र 25 वर्ष सा. पहाड़खड़वा थाना राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) की दिनांक 25.08.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोट दर्ज कराई कि दिनांक 24.082022 को मैं और सास छंदनी गांव के ही महेश गुरूजी के खेत में काम करने गये थे मेरा पति कोन्दवा भैंस चराने जंगल गया था शाम को मैं तथा मेरी सास छंदनी मजदूरी करके तथा मेरा पति कोन्दवा भैंस चरा कर वापस घर आये रात में मैं मेरी सास तथा पति साथ में हडिया शराब सेवन कर रहे थे रात्रि लगभग 10:00 बजे मेरा पति कोन्दवा मेरी सास से बोला कि तुम लोग आज मजूदरी करने गये थे मजदूरी कर जो पैसा मिला है उस पैसे को मेरे को अभी दो मुझे पैसा की बहुत जरूरत है तब मेरी सास छंदनी बोली कि आज महेश गुरूजी मजदूरी का पैसा नहीं दिये हैं रविवार को देने को बोले है इसी बात पर से मेरा पति कोन्दवा मेरी सास छंदनी पर नाराज हो गया तथा उसे माँ बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये साली जब भी पैसा मांगता हूँ बहाना करती है आज जान से मार कर फेंक दूंगा कहते घर के कोने में रखा हुआ टागी को उठा कर मेरी सास छंदनी को जबड़ा आंख भैव पीठ में टांगी के पासा से मारने लगा में बीच बचाव करना चाही तो मुझे भी टांगी के पासा से मेरे सिर दाहिने हाथ की गदेली एवं दोनों पैरों में मारपीट करने लगा तब मैं घर से दौड़ कर भागते हुए पड़ोस के जुग साथ के घर गयी तथा उन्हे मेरे पति के मेरी सास एवं मुझे मारपीट किये जाने की घटना को बतायी तथा डर से वही जुग साय के घर में रूकी आज दिनांक 25.08.2022 के प्रातः लगभग 5.00 बजे मैं जुग साय के घर से अपने घर गयी तो देखी कि दिनांक 24.08.22 के रात्रि घर में जिस स्थान पर मेरे पति कोन्दवा द्वारा टांगी से मेरी सास को मारपीट किया गया था उसी स्थान पर मेरी सास छंदनी जमीन पर मृत पड़ी है मेरे पति कोन्दवा द्वारा बनी मजूदरी का पैसा नहीं दिये जाने की रंजिश से टांगी से मारपीट कर मेरी सास छदनी की हत्या किया गया तथा मुझे भी चोट पहुँचाया गया है घटना के संबंध में में बेल सवा सायमन तिर्की, रामदास को बतायी हूँ कि प्रार्थिया के रिर्पोट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामला हत्या का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री मोहित गर्म (भा.पु.से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशील नायक (रा.पु से) को अवगत कराया जाकर उक्त वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए ततपरता से कार्यवाही करने का निर्देश देने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री रितेश चौधरी मार्गदशन में सूचना वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में हमराह स्टाप के रवाना होकर आरोपी कोन्दवा पिता स्व. पहरू जाति पहाड़ी कोरवा उम्र 30 वर्ष सा पहाडखडुवा थाना राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को घटना घटित करना स्वीकार करने से आरोपी कोन्दवा पिता स्व पहरू जाति पहाड़ी कोरवा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 25.08-2022 के 16.10 बजे गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारी का नाम थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह, अश्विनी सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर, विजय सिंह पैकरा, आरक्षक भिखराम, विजय सिंह रूपेश गुप्ता, शिवशंकर कुजूर लखेश्वर पैकरा चालक आरक्षक अजय टोप्पो, महिला आरक्षक अनुपमा कपुर का सक्रिय योगदान