श्रद्धाजंलि योजना के तहत दो हजार की राशि प्रदान की गई
श्रद्धाजंलि योजना के तहत दो हजार की राशि प्रदान की गई
गर्वित मातृभूमि/बालोद:- ग्राम पंचायत हथौद के द्वारा श्रद्धांजलि योजना के तहत हथौद निवासी श्री यशवंत देवांगन के परिजन को दो हजार रुपए की राशि प्रदान की गई,परिजनों ने बताया की कुछ दिनों से यशवंत देवांगन अस्वस्थ चल रहे थे जिसकी बुधवार देर शाम मृत्यु हो गई,मृतक की अंत्येष्टि हेतु श्रद्धांजलि योजना के तहत सहायता प्रदान की गई उक्त दरम्यान मनोज साहू उपसरपंच,जोईधर नेताम वार्ड पंच,दुलेश खुरश्याम,देवकुमार देवांगन सहित मृतक के परिजन व ग्रामवासी मौजूद रहे,ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि योजना लागू की गई है। उक्त योजना के तहत परिवार के मुखिया या किसी कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए तत्काल दो हजार रुपए एकमुश्त वित्तीय सहायता राशि मृतक के परिवार को दी जाएगी। श्रद्धांजलि योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत परिवार जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार स्वत: शामिल सूचकांक या किसी वंचन सूचकांक में शामिल हो।