December 23, 2024

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

श्री कांत कोरिया
गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ कोरिया के तत्वाधान में जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक जी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया संजय गुप्ता के आदेशानुसार, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया के कार्यकारिणी की बैठक शासकीय आदर्श कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में आयोजित किया गया | जिसमें प्रमुख रुप से जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक जी, जिला अधिकारी पदेन जिला आयुक्त पदेन जिला आयुक्त स्काउट संजय गुप्ता जी, मेजबान संस्था के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता जी मंचासीन रहे | बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ किया गया तत्पश्चात समस्त मंचासीन अतिथियों का स्कार्फ एवं सेल्यूट से स्वागत किया गया | तत्पश्चात बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक जी के द्वारा एजेंडावार चर्चा कर वर्तमान सत्र के आगामी माह के कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया | जिसमें प्रमुख रुप से संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली यूथ फोरम 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान की कार्य योजना तैयार की गई जिसमें जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू के द्वारा जंबूरी हेतु आवश्यक तैयारी हेतु विभिन्न प्रस्ताव रखा गया | साथ ही आगामी माह में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम यह तो सभी विकास खंड सचिव को निर्देशित किया गया | माह अगस्त – सितंबर में सभी विकासखंड में द्वितीय सोपान प्रशिक्षण सह जांच शिविर का आयोजन एवं माह अक्टूबर – नवंबर में जिला स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया | जिला सचिव के रूप में सर्वसम्मति से सुरेंद्र राजवाड़े को चुना गया एवं विकासखंड सचिव मनेंद्रगढ़ जितेंद्र सिंह शासकीय प्राथमिक शाला दर्रीटोला तथा विकासखंड सचिव खंडगवा जितेंद्र सिंह शासकीय प्राथमिक शाला पीपर बहरा को सर्वसम्मति से चुना गया | जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट संजय गुप्ता जी के द्वारा अपने उद्बोधन में प्राचार्य की आगामी होने वाली बैठक में स्काउट का एजेंडा रखने को कहा साथ ही जिले के प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को स्काउट गाइड का प्रभारी शिक्षक बनाकर उन्हें स्काउट गाइड का बेसिक प्रशिक्षण दिलाने की बात की गई | जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक जी ने अपने उद्बोधन में जिले के प्रत्येक विद्यालय में नियमित रूप से स्काउट गाइड गतिविधियां संचालित करने एवं प्रत्येक विकासखंड में विधिवत प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने का आह्वान किया | बैठक में प्रमुख रूप से शैलेंद्र मिश्रा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग, जेरमिना एक्का सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सरगुजा संभाग, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट, शांतनु कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, दान बहादुर सिंह सहायक लीडर ट्रेनर (कब), उपेंद्र सिंह विकासखंड सचिव भरतपुर, रामसुमिरन कुशवाहा, पवन तिवारी, शिव शंकर पटेल, अभिनय सिंह, जितेंद्र सिंह, गेंदलाल गोवाल, सुनील बड़ा, अशोक सिंह लोधी, अनिल कुमार, भगत सिंह, सुरेंद्र राजवाड़े, अजीत कुमार विजय खाखा, श्याम आण्डिल, जितेंद्र सिंह, उत्तम साहू, वंश गोपाल, अजय जायसवाल, के प्रफुल्ल रेड्डी, जीवनराम टोप्पो, विनोद कुमार, सुनील बिन्ध्यराज, देव सिंह, विजया कुजुर, अनुपम संध्या, प्रियंका राजवाड़े, मुक्ति ज्योत्सना लकड़ा, निशा खान, शकुंतला लकड़ा, धनमत पडौती, सुचिता टोप्पो, सोनम कश्यप, अंजू महंत, सरिता चौहान, उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच का संचालन श्याम आण्डिल अंत में आभार प्रदर्शन जेरमिना एक्का सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सरगुजा संभाग ने किया |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *