December 23, 2024

20 से 30 अगस्त के दौरान समुदाय को शाला से जोड़ते हुए हमर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजित

20 से 30 अगस्त के दौरान समुदाय को शाला से जोड़ते हुए हमर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजित

जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा/नारायणपुर:- छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में 20 से 30 अगस्त के दौरान समुदाय को शाला से जोड़ते हुए हमर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयो जन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समुदाय के मध्य देशभक्ति का जज्बा विकसित करना और अपने संविधान के प्रति आस्था जताना है। शाला एवं समुदाय को आपस में जोड़कर हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उसमें अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को संचालित किया गया है। राज्य भर के स्कूलों में इसकी शुरुआत 20 से 30 अगस्त तक की गई है।

जिसके तहत ग्राम चिचोली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों ने हमर तिरंगा कार्यक्रम की शुरूआत कर गांवों में प्रभात फेरी निकालकर हमर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत कर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न संस्मरणों को याद कर बच्चों एवं पालकों को अवगत एवं जागरूक करने का प्रयास किया व स्कूलों में प्रभात फेरी, दीवार,लेखन, स्वतंत्रा सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, झांकी, देशभक्ति, रंगोली बनाकर गीत सहित अन्य प्रकार के खेल कूद का आयोजन पूरे उत्साह पूर्वक के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए सहित लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *