December 23, 2024

दो दिवसिय फुटबॉल मैच में चाईबासा के रघुरेंज को हरा कर ड्रीम एलेवन निश्चितपुर नें तीन गोल से विजय होकर किताब अपने नाम किया

दो दिवसिय फुटबॉल मैच में चाईबासा के रघुरेंज को हरा कर ड्रीम एलेवन निश्चितपुर नें तीन गोल से विजय होकर किताब अपने नाम किया

एक समय था जब मैं भी नव युवक संघ का सदस्य था आज मैं मुख्य अतिथि के रूप में आया हूं-विघायक सोनाराम सिंकु

गर्वित मातृभूमि/जगन्नाथपुर:- नव युवक संघ मोंगरा के द्वारा मोंगरा फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। फाइनल मैच में ड्रिम एलेवन निश्चिंतपुर ने रधु रेंज चाईबासा को पराजित कर शिल्ड पर कब्जा किया। विजेता तथा उपविजेता टीमों को विधायक सोनाराम सिंकु ने पुरस्कार वितरण के साथ सभी खिलाड़ियों के बीच टी शर्ट वितरण किया। साथ ही विजेता टीम को साइकिल और नकद पुरस्कार से नवाजा गया।इस दौरान विधायक सोनाराम सिंकु नें खेलाड़ियों का मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि एक समय था जब मैं नवयुवक संघ का सदस्य था और आज मैं मुख्य अतिथि के रुप में हूं इसके लिए नव युवक संघ को बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं ।श्री सिंकु ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में भी कई संभावनाएं है।इसलिए कोई भी खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।हार से निराश होने की जरूरत नहीं मैदान में कई खेलाड़ी खेलते है लेकिन जीत एक ही टीम कि होती है। आयोजन समिति के संरक्षक चन्द्रमोहन सिंकु ने बताया कि कुल 48 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिए। फाइनल मुकाबले में ड्रिम एलेवन निश्चिंतपुर एवं रधु रेंज चाईबासा की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें 30 मीनट की खेल में ड्रिम एलेवन की टीम ने एक गोल की मदद से खिताब अपने नाम की। इस मौके पर हेस्सा सिंकु ग्रुप ऑफ कंपनी के सीआई सुखलाल सिंकु,सदस्य विवेकानंद हेस्सा, सामाजिक कार्यकर्ता मानसिक बानरा,उपप्रमुख भरत गोप, महेंद्र लागुरी मोगरा पंचायत समिति शमलिन गगराई,मुंडा डेबिड सिंकु, संरक्षक विपिन सिंकु,युगल किशोर , बानिया लागुरी,निर्मल सिंकु,रवि गोप सहित कई सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *