December 23, 2024

सरपंच संघ ने किया काम बंद, कलम बंद का ऐलान 20,000 मानदेय, 2 साल का कार्यकाल बढ़ाने की मांग

सरपंच संघ ने किया काम बंद, कलम बंद का ऐलान 20,000 मानदेय, 2 साल का कार्यकाल बढ़ाने की मांग

गर्वित मातृभूमि/तख़तपुर:- जनपद पंचायत तखतपुर में विभिन्न 13 सूत्रीय मांगों के लिए सरपंच और पंचगण प्रयासरत हैं। पिछले दिनों राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के सरपंचों ने सरपंच संघ के बैनर तले अपनी आवाज बुलंद की। इन्होंने कहा है कि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। मांगों के संबंध में शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।
जनपद पंचायत तखतपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों के द्वारा तखतपुर जनपद सभागार में बैठक की गई। जिसमे सरपंचों की मांग है कि सरपंच को मानदेय 20 हजार, उपसरपंच को 10हजार एवं पंच को 5 हजार रुपए किया जाए। सरपंचों को पेंशन 10 हजार दिया जाए। 50 लाख राशि तक के सभी कार्यों में एजेंसी पंचायत को बनाया जाए। सरपंच निधि के तौर पर 10 लाख रुपए दिया जाए। नक्सलियों द्वारा सरपंचों को मारे जाने पर 20 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। 15वें वित्त की राशि अन्य मद में अभिसरण न किया जाए। इस राशि को जनपद व जिला सदस्य द्वारा अपने ही क्षेत्र में दिया जाए। मनरेगा सामग्री की राशि का भुगतान हर तीन महीने में किया जाए व मनरेगा निर्माण कार्य में 40 प्रतिशत अग्रिम राशि दिया जाए। सरपंचों व पंचों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाया जाए। ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि को दो लाख करते हुए तत्काल राशि जारी किया जाए। सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम व धारा 40 में संशोधन करने की मांग की गई है।
सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी कुमार जायसवाल, सरपंच संघ कोषाध्यक्ष ईश्वर साहू, होरीलाल माथुर प्रदेश कोषाध्यछ, सरपंच आशीष सिंह ठाकुर, सरजू यादव, लक्ष्मीबाई साहू,उपासना नंदकुमार भरद्वाज,मोहर माथुर, देवेंद्र कश्यप,पारस सिंह ध्रुव, एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंचगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नंदकुमार ने किया एवं आभार प्रदर्शन सोनबंधा सरपंच सुल्तान ने किया l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *