नोडल स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद का आयोजन सम्पन्न
नोडल स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद का आयोजन सम्पन्न
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- बिरगांव उच्चतर माध्यमिक शाला खेल मैदान में नोडल स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिया का आयोजन किया गया,
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के आदेशानुसार स्कुली बच्चों के शाररिक, मानसिक,बौद्धिक सर्वांगीण विकास के लिए मुंगेली जिले के सभी विद्यालयों में खेल कूद प्रतियोगिया का आयोजन किया जा रहा हैं इसी परिपेक्ष्य में बिरगांव,जरहागांव, धनगांव,सेमरचुवा, दशरंगपुर संकुल के लगभग दो सौ प्रतिभागी छात्रों ने बिरगांव में आयोजित खेलकूद, प्रतियोगिता,कबड्डी, खो खो, गेड़ी, फुगड़ी,कुर्सी दौड़, रस्सी कूद, रंगोली, सतरंज कराटे, में छात्र- छात्राओं ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया
इनका हुआ विकास खंड स्तरीय खेल कूद में चयन
नोडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के फुगड़ी में जरहागांव हाई स्कूल से रत्ना निषाद प्रथम तथा,बिरगांव हाई स्कूल से रिंकी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त की, मिडिल स्तर में बिरगांव से नेहा पाली प्रथम तथा पदमपुर से पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, गेड़ी दौड़ में बिरगांव से मानव, सोनी अनंत प्रथम, दशरंगपुर से रघुनाथ, गायत्री द्वितीय स्थान प्राप्त किया,कुर्सी दौड़ में बिरगांव , सेमरचुवा प्रथम तथा दशरंगपुर,धनगांव स्कूल द्वितीय, स्थान प्राप्त किए
सतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सौरभ गेंदले, राजू निषाद प्रथम तथा बालिका वर्ग में सत्या मेरसा प्रथम, तथा भूमिका डिंडोले द्वितीय स्थान प्राप्त किए, इस तरह से परमेश्र्वर कामते, पुष्पकान्त परिहार, आर्यन बंजारे खिलेश चतुर्वेदी,राधिका कुर्रे, प्रतिज्ञा भास्कर, रंगोली बलिकबमे प्रथम बिरगांव, द्वितीय पदमपुर, बालक में प्रथम जरहगांव द्वितीय बिरगांव स्कूल नव अपना नाम किया इसी तरह से खोखो में मिडिल हाई स्कूल बिरगांव स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान पर अपना नाम किया नोडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्रदीप दिवाकर ने कहा कि 43 संकुल स्तर से चयन होकर प्रत्येक विधा से 43- 43 टीम संकुल स्तरीय खेल में भाग लेंगे संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता से विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे ।
समस्त गतिविधियों को परिचित कराने में बिरगांव प्राचार्य एम आर मरावी, खेल शिक्षकों में किशन डहरिया, सुरेंद्र कश्यप, मनोज साहू, दिनेश सिदार,शिला जायसवाल, जेपी सूर्यवंसी, इंदु कश्यप, संतोषी साहू, मोतीलाल वद्यकार, के के पटेल, जागेश्वर साहू मनी राम टोंडे, नंद किशोर वैष्णव, आदि का विशेष भूमिका रही