जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा किया जा रहा है ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार-प्रसार
जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा किया जा रहा है ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार-प्रसार
जिले मे थाना/चौकियों प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, महिला कमांडो को दी गई महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित ‘अभिव्यक्ति एप’’ की जानकारी
अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिला एवम बालिकाएं बिना थाना गए अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार प्रसार कर, डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु महिला एवम बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है, एवं एप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
अभिव्यक्ति ऐप के प्रचार हेतु थाना मुंगेली द्वारा शासकीय कन्या स्कूल मुंगेली, थाना पथरिया द्वारा शासकीय वीरंगना अवंती बाई लोधी कॉलेज, स्वामी आत्मानंद स्कूल लछनपुर, शासकीय मिडिल स्कूल पडियाईन, सी. एच. सी पथरिया एवं छात्रावास, थाना लालपुर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लालपुर, थाना जरहागांव द्वारा शासकीय हाई स्कूल जरहागांव, ग्राम पंचायत तेलियपुरान, थाना फास्टरपुर द्वारा रविन्द्र भारती स्कूल मदनपुर, एवं चौकी साकेत द्वारा शासकीय हाई स्कूल कुकुसदा, थाना सरगांव द्वारा गुरू रविदास शासकीय कॉलेज सरगांव तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं प्रशिक्षण संस्थाओं ,व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ,अस्पतालों,ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ के संबंध मे जानकारी दी गई, एवं रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जिले में महिला कमांडो की टीम को भी ऐप का रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राज्य की महिला ओ/ बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए ,कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है,एवम शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
अभिव्यक्ति ऐप के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप को इंस्टाल कराना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु ऐप में साईन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ0टी0पी0 आयेगा उसे ऐप में डालना है और व्हेरीफाई ओ0टी0पी 0 बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
अपील – जिला पुलिस मुंगेली अपील करती है कि ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं महिलाऐं एवं बालिकाऐं अपनी की सुरक्षा/शिकायतों हेतु उपयोग करें।