जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश बारिस से कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील भुगत रहे राहगीर
जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश बारिस से कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील भुगत रहे राहगीर
जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश बारिस से कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील भुगत रहे राहगीर
श्री कांत कोरिया
गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला ग्राम देवरी की कच्ची सड़क लगातार बारिस से कीचड़ में तब्दील हो गई जिसकी कारण राहगीरों को आवागमन में भारी मसक्कत करना पड़ रहा है। वही मामले पर जिम्मेदार लाचारी बया कर रहे है। मामला नरकेलि मार्ग से देवरी ग्राम पहुच मार्ग का है। जो लगातार बारिस से भारी कीचड़ में अंतरित हो गया है। जिसके कारण आवाजाही में राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। वाहने कीचड़ युक्त सड़क में फस रही है। जाम जैसी स्थिति बन रही है,राहगीर कीचड़ में फिसल कर गिर रहे कपड़े गंदे हो रहे राहगीरों में जिम्मेदारों के प्रति काफी रोष है। समस्या निदान के लिए ग्रामीण लगातार गुहार लगा रहे पर जिम्मेदार है कि सुनते नही है और इस मार्ग में समस्या व्याप्त है जो ग्रामीणों को कांटे की तरह चुभ रहा है। पर करें भी तो क्या जिम्मेदार कान में उंगली और आंख में पट्टी बांध बैठे है। जानकारी अनुसार पूर्व में नरकेलि मार्ग से देवरी पहुच मार्ग में कठिनाइयों को देख ग्रामीणों ने श्रम दान करते हुए बरसात से पूर्व ही मार्ग के गड्ढों को मिट्टी से भर दिया था तब भी जिम्मेदारों को सर्म नही आई और लगातार मार्ग मरमत को अंदेखा कर रहे है।
मार्ग में भारी बारिस की वजह से खीचड़ में तब्दील हो गया है। जिम्मेदार सूखे दिनो में बारिस के दिनों से निपटने के लिए कमर तो कसी जाती है सबको पता है।पर बात वही हुई खोदा पहाड़ निकला चूहा अब तो स्थानीय पंचायत के प्रशानिक जिम्मेदार ये कहने से नही चूक रहे कि कितना कराए बारिस होगी तो कीचड़ होगा ही। गैर जिम्मेदार बयान समझ से परे है अब तो भगवान ही जाने कब इस समस्या का समाधान हो पायेगा।