जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने में ‘आकांक्षा प्लेटफॉर्म’ अदा कर रही है महत्वपूर्ण भूमिका – कलेक्टर राहुल देव
जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने में ‘आकांक्षा प्लेटफॉर्म’ अदा कर रही है महत्वपूर्ण भूमिका – कलेक्टर राहुल देव
युवाओं को बैंकिंग एवं फायनेंस सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्यशाला आयोजित
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जिले के युवाओं को बैंकिंग एवं फायनेंस सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के अभिनव पहल ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आनलाईन आकांक्षा प्लेटफॉर्म के तहत आज जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एनआईबीएफ के श्री दीपेश मिश्रा की टीम, ग्रीन विलेज फाउण्डेशन रायपुर की सुश्री प्रिशा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। कलेक्टर श्री राहुल देव ने कार्यशाला के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के लिए ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आनलाईन आकांक्षा प्लेटफार्म की शुरूआत की गई है। यह प्लेटफार्म युवाओं को रोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से निजी नियोजकों द्वारा विगत दिवस 28 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कम्पनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस प्लेटफार्म से अधिक से अधिक युवा जुड़ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में अधिक से अधिक युवा इस प्लेटफार्म से जुड़कर रोजगार प्राप्त करेंगे और अपने माता, पिता तथा समाज का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही. के. केडिया ने बताया कि बैंकिंग एवं फायनेंस सेक्टर में रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने हेतु आयोजित कार्यशाला में 337 युवाओं ने पंजीयन कराया है। पात्र युवाओं को हाऊसिंग डेवलेपमेंट बैंक, इसाफ को आपरेटिव बैंक, उत्कर्ष स्माल फायनेंस बैंक, मारूति सुजुकी, नेशनल एजुकेट बैंकिंग एण्ड फायनेंसियल बैंेक, ग्रीन विलेज फाउण्डेशन छत्तीसगढ़ सहित अन्य कम्पनियों में रोजगार दी जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे और श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक चन्द्रदेव प्रसाद, जिला अंत्यावसायी सहाकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी देवेन्द्र जांगड़े, जिला मत्स्य अधिकारी श्रीमती सीमा चंद्रवंशी, जिला लाईवलीहुड के सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती निखत कुरैशी, महात्मा गांधी नेशनल फैलोशिप के सुश्री प्रकृति गौतम सहित विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।