शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर में NSS के छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण
शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर में NSS के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण
जंगजीर/ जैजैपुर महाविद्यालय NSS के छात्रों के द्वारा महाविद्यालय को स्वच्छ व आकर्षित बनने के लिए किया जा रहा है विभिन्न प्रयास,
नवीन महाविद्यालय जैजैपुर में NSS के छात्रों द्वारा किया गया पौधा रोपड़
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के. एल. टंडन जी व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एन. पी. कुर्रे जी एवं महाविद्यालय जैजैपुर के समस्त स्टाफ व राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र- छात्रा प्रीति निराला, प्रिया लहरें, गोविन्द निराला, संतोष कुमार , विष्णु चंद्रा, ज्योति निराला, भूमिका मानिकपुरी, जरीना खान , रोहित भारद्वाज ,निसा सान्या, गुलशन सोनवानी, सोनिया, राखी सोनवानी, सभी की सभ्यता थी।