December 23, 2024

शासन की कुंभकर्णी निद्रा से जगाने निकाली जाएगी कर्मचारी मशाल रैली

शासन की कुंभकर्णी निद्रा से जगाने निकाली जाएगी कर्मचारी मशाल रैली

श्री कांत कोरिया

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- का चतुर्थ चरण के आंदोलन के चतुर्थ दिवस अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर बैकुंठपुर के प्रेमा बाग प्रांगण में नारों के साथ प्रारंभ हुआ। फेडरेशन ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा।सभी कर्मचारियों को धरना स्थल पर उपस्थित होने आग्रह किया गया।
फेडरेशन के तय कार्यक्रम अनुसार दिनांक 26 अगस्त दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे से विशाल मशाल रैली निकाली जावेगी जो प्रेमाबाग से जनपद तिराहा,फब्बारा चौक, घड़ी चौक होते हुवे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा

सौंपा जाएगा ततपश्चात रैली इंदिरा पार्क से वापस प्रेमबाग धरना स्थल तक पहुँचेगी।
आज के आंदोलन में मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुनीता देवी कुर्रे,अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष एल आर रवि धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिए और कर्मचारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किए।
संभागीय सह संयोजक राजेंद्र सिंह ने कहा कि मशाल कर्मचारियों को एकता व ऊर्जा का प्रतीक है ।
इतिहास गवाह है कि न्याय के लिए सदैव संघर्ष करना पड़ा है हम भी करेंग
संरक्षक डाक्टर एस के मिश्रा ने कहा कि यह लड़ाई आसान नहीं है हमारी लड़ाई बहुत ही जिद्दी शासन से है इस हेतु हमें एकजुटता का परिचय देकर इसे पुरजोर तरीके से सफल बनाना है
शासन की चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांग पूरी करनी होगी ।
डाक्टर फूलचंद एक्का ने अपनी कविता के माध्यम से शासन को जगाने का बेहतरीन प्रयास किया और कहा कि हम सबकी एक ही मांग है हम लोग प्रयास भी कर रहे है किंतु शासन बिलकुल पत्थर बन चुकी है हम सब अपना सर पत्थर से टकरा रहे है किंतु हम हार नही मानेंगे अपने अथक परिश्रम से पत्थर को भी पिघला कर रहेंगे।

दिनेश पटेल ने कहा कि छ ग की सरकार कर्मचारियों का लगातार शोषण कर रही है केंद्र ने 2019 /20
से DA स्वीकृत किया गया किंतु छ ग सरकार 2022 से भी DA देने को तैयार नहीं है DA का एरियर्स लाखों में होता है अतएव कर्मचारियों को लाखो का नुकसान हुआ है

अमरेश पांडेय के द्वारा कहा गया कि जब महाभारत का धर्म युद्ध चल रहा था तो युद्ध लम्बा खींचता चला जा रहा था अंततः धर्म की विजय हुई इसी प्रकार हमें सब्र का बांध बनाए रखना है अंत में जीत हमारी ही होगी
तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी ने कहा कि शासन हमारे पकिट में डाका डालने का काम कर रही है कुछ साथी कहते है कि धरना स्थल पर आने से क्या होगा
जिस प्रकार बिना मरे स्वर्ग नही दिखता उसी प्रकार धरना रूपी क्रांति में आहुति दिए बिना DA,HRA की कल्पना नही की जा सकती
कोषाध्यक्ष शिवलाल रजवाड़े ने कहा कि कर्मचारियों ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में जी जान लगा दिया है और आश्चर्य है कि आज कर्मचारी ही शासन से शोषित व पीड़ित है ।

महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रेणु जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक सुबह हम यह सोचते है कि आज कुछ खुशखबरी आयेगी किंतु आज चारो तरफ गोबर ही गोबर दिखाई देता है पूरा छत्तीसगढ़ गोबरमय हो गया है।

आज 25 अगस्त के आंदोलन में संभागीय सह संयोजक राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव,जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, डाक्टर एस के मिश्रा, ए.पन्ना वरिष्ठ उपाध्यक्ष फेडरेसन, सुरेश एक्का,जिला अध्यक्ष सचिव संघ शिवलाल राजवाड़े,अनिल दुबे,प्रदेश महामंत्री सचिव संघ सादिर खान,संभागीय वन कर्मचारी संघ पवन रूपोलीहा,अध्यक्ष राजस्व RI संघ मुकेश सिंह,तहसील अध्यक्ष बैकुंठपुर रामसाय रजवाड़े,जिला अध्यक्ष फेडरेशन आर पी मिश्रा, जिला अध्यक्ष पटवारी संघ भरत यादव, लिपिक संघ अध्यक्ष सादिक खान, अध्यक्ष पंचायत सचिव शिवलाल रजवाड़े,पटवारी तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी,जिला अध्यक्ष आर एम ए स्वास्थ्य संघ परमेश्वर राजवाड़े,जमुना प्रसाद राजवाड़े अध्यक्ष वाहन चालक संघ, ,संभागीय अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक संघ अमृतलाल टुंडे, डाक्टर सुधांशु गुप्ता ,अध्यक्ष लिपिक संघ धीरज सिंह बघेल,अमरेश पांडेय, संदीप सिंह अध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ,शैलेश सिंह ,उमेश कुमार कश्यप उपाध्यक्ष वाहन चालक संघ,कोषाध्यक्ष भगवान दास वाहन चालक संघ,सतीश देशलाहरे,अनिल कुजूर,नारायण दास,राम सुकुल,दिनेश कुमार,,बिजेश्वर प्रसाद,विजेंद्र लाल,रामलाल , छोटे लाल साहू,धनेश्वर,संदीप कुमार जायसवाल,शिवकुमार,उमेश कुमार,कमलेश्वर लाल,बृजभान सिंह,गणेश कुमार रजवाड़े,कबीर दास,, श्याम कुमार वर्मा,ईश्वर दास,दुष्यन्त सिंह,फूलचंद एक्का, अमरसिंह श्याम,रामदेव राम,योगेश कुमार गुप्ता,भानुमती,सुषमा साहू,शकुन्तला साहू,वंदना कुजूर, सौम्या गुप्ता,अंजलि गुप्ता, नेम कुमारी राजवाड़े,रामचन्द्र, भुनेश्वर सिंह,आशा भगत,ज्योति नेताम,संगीता खलखो,दिवाकर सिंह,महेंद्र सिंह ,राधा चरण,सज्जन सिंह, रानू कुर्रे ,उमेश कुमार श्रीवास्तव,रामप्रताप सिंह, हेमन्त साहू,सेवक राम मरावी,
एल एन यादव।

कृषि विभाग ,मोनिका मरावी,कलेश्वर सिंह,
विनय कुमार,विजय तिर्की,दादूराम यादव,
स्वास्थ्य विभाग से परमेश्वर रा,पूजा वर्मा,पूनम नग्रैया, प्रत्युष तिवारी,
न्यायिक विभाग से
विमला शर्मा, औरलिया मिंज, सिम्मी आदित्य,आर के त्रिवेदी,दिनेश कुमार विश्वकर्मा,अजीत कुमार,देवराज शर्मा,रमेश मिश्रा,संतोष सिंह,अरविंद तिर्की,अशोक महिपाल,प्रशांत देवांगन,प्रतीक,अभिषेक सिंह,लालजीत बेक,एल बी जायसवाल,जनार्दन प्रसाद,संतोष कुमार,धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय,पवन हर कुमार कुशवाहा, यादव,रवि प्रकाश मिंज,प्रीतम कुमार कुमार,सुनील प्रधान,राजेश सिंह, समेत भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *