December 24, 2024

शिक्षा की बदहाल तस्वीर तरपोंगी का स्कुल …

शिक्षा की बदहाल तस्वीर तरपोंगी का स्कुल …



जिला ब्यूरो बिनोद कुमार

गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा नवागढ़) – शिक्षा का स्तर की हकिकत बयां करता तरपोंगी के सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर स्कुली बच्चों को बड़ा खतरा बना हुआ है। बहर हाल सुधार उपरांत ही स्कुल में बच्चों की पढ़ाई कराना चाहिए था लेकिन स्कूल के प्रधान पाठक की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा फिर भी सुधार तथा सुरक्षा का जबावदार मौन साधे बैठे हुए है।

शिक्षको व बच्चों का भविष्य खतरें में स्कूल में दरार सांप बिच्छु का खतरा,

यह तस्वीर है शिक्षा का मंदिर का है जो अपनी बदहाली हालात की सुधार का रोना रो रहा है बहर हाल इस स्कूल में प्रतिवर्ष बरसात के बाद बाढ़ आ जाता है नतीजा स्कूल नदी किनारे होने की वजह से नदी का पानी से डूब जाता है जिनके कारण सांप बिच्छू जैसे कई जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है जी हां यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत के आने वाले ग्राम पंचायत तारपोंगी के शासकीय स्कूल का है जहां स्कूल में सैकड़ों बच्चों का भविष्य गढ़ने स्कूल आते हैं किंतु रोना है कि स्कूल की जर्जर हालात कब क्या ? हो जाए यह कहा नहीं जा सकता इसकी पूरी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई है फिर भी से लापरवाही आखिर क्यों?

*गांव के स्कूल में विगत दो से ढाई साल पहले  डिस्मेंटल कराया गया था और स्कूल पुरा तरीके से जर्ज़र हो चुका है बच्चे के लिए बहुत हि खतरा बना हुवा है* ।

1. सरपंच प्रतिनिधि अरुण साहू ,तरपोंगी,

2 .*हर साल बरसात के दिनों में नदी के बाढ़ आने से स्कूल के अंदर पानी पुरा तरीके से भराव हो जाते है पानी का भराव  4 से 5 दिन तक रहता है और पुरा तरीके से पानी के भराव होने से स्कूल भी दिखाई नही देती है और पानी के भराव से स्कूल के निचे दरार भी आ गये है अधिकारी को भी अवगत करा दिये है और इंजिनियर ने भी देख कर चला गया है और जर्ज़र है करके भी लिख कर दे दिया गया है लेकिन अभी तक कुछ नही हो पाये गांव में व्यतीत व्यवस्था के लिए देख रहे है लेकिन नही मिल पा रहे है इनका जानकारी उच्च अधिकारी को दे दिया।*

प्रतिमा चौबे
प्रधान पाठक,तरपोगीं

*शिक्षा का स्तर कैसे सुधार हो सकेगा जब बच्चे की  स्कूल जर्ज़र हो और बैठने के भी लायक हो तो संकुल समन्वयक ने हमारे संवाददाता को बताया की प्रस्ताव ग्राम सभा से चला गया है और इंजीनियर लिख करके दे भी दिया है डिस्मेंटल के लिए लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है ,नदी के बाढ़ आने के कारण 5, से 6 दिनों तक स्कूल खुल नही पाता है।*

*रामकुमार वर्मा
संकुल.समन्वयक तरपोगीं*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *