प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव…
प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव…
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा)- छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर 24 अगस्त को प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।इसके लिए समूचे छत्तीसगढ़ के विभिन्न भाजपा मंडलों में बैठके आयोजित कर निवास घेराव को सफल बनाने के लिए पूरा प्रदेश भाजपा रणनीतियां बनाकर अपने अपने मंडल से रायपुर पहुचंगे इसी कड़ी में बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत बेरला मंडल का बैठक रखा गया जिसमें 600 कार्यकर्ता मंडल से जाने का लक्ष्य रखा गया व उसे सफल बनाने के लिए शक्तिकेन्द्र व बूथ स्तर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ता ले जाने के लिए कार्यकर्ता जुटने को कहा।
घेराव को सफल बनाने की तैयारियों के मध्येनजर सोमवार को महाराणा प्रताप भवन बेरला में बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,बैठक प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद दुबे,महामंत्री गौकरण साहू,वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी,यतीश द्विवेदी उपस्थित थे।
राजेन्द्र शर्मा ने कहा सरकार जो 36 वादा किया उसमें एक भी वादा पूरा नही हुआ जिसमें युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने की बात कही थी पर आज तक नही दिया है अब यह निश्चित हो गया है कि यह सरकार युवाओं के आक्रोश के सैलाब में ठिकने वाली नही है।बैठक में अधिक से अधिक युवाओं को घेराव में शामिल होकर सरकार से अपने हक की मांग की आवाज बुलंद करने को कहा।
अवधेश चंदेल ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए लोभ लुभावन वादा किया और सरकार बना लिया और आज हर वर्ग को सरकार ने ठगने का कार्य किया है।यह राज्य सरकार की जाने का वक्त आ गया है।अब युवा ,महिला,कर्मचारी किसान के साथ प्रदेश का प्रत्येक नागरिक इस झूठी सरकार से अपने वादे का हिसाब मांगेगा।अब युवाओं के सब्र का बांध टूट चुका है।अब इस सरकार को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष किशुन साहू,रेखराम साहू मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,अरविंद राजपूत ,नारायण पटेल,धार सिंह यादव,यशवंत पटेल,चंद्रिका प्रसाद साहू,घनश्याम साहू,दौलत राम,सिम्पू परगनिहा, कामलनारायन पांडेय,गोपाल साहू,लखन साहू,कामदेव वर्मा,चंद्रराम,प्रह्लाद वर्मा,उकेन्द्र साहू,डामन साहू जितेंद्र जैन,प्रकाश पूरी गोस्वामी,बद्री प्रसाद तिवारी।
युवा मोर्चा – जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी,मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू,महामंत्री शिवझड़ी सिन्हा,जिला मंत्री लालू साहू,लेखराम साहू,चुन्नू साहू,जहर साहू,प्रमोद साहू,पीलू साहू,मोहित साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।