बेरला नगर पंचायत की दुख भरी दास्तां बताने पहुंचे… गोपाल प्रसाद कुर्रे
बेरला नगर पंचायत की दुख भरी दास्तां बताने पहुंचे… गोपाल प्रसाद कुर्रे
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/बेरला) – आप के विधानसभा अध्यक्ष बेरला ब्लाक के गोपाल प्रसाद कुर्रे जी बेरला नगर पंचायत के अव्यस्थाओ को बतलाने तथा विकास की हकिकत को बयां करने छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री डॉ शिव डहरिया के शंकर नगर स्थित बंगले में पहुंच कर अपनी नगर की गतिविधियों की जानकारी दी साथ कुछ आम जनता की समस्या को भी रखा।