बरडीहा विद्यालय परिसर में शिक्षक मुनेश्वर सिंह का मनाया गया शहादत दिवस
बरडीहा विद्यालय परिसर में शिक्षक मुनेश्वर सिंह का मनाया गया शहादत दिवस
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बरडीहा के प्रांगण में शहीद शिक्षक मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह सिमडेगा जिला अंतर्गत कोलेबिरा प्रखंड ग्राम नजरागढ नरहा टोला विधालय के सहयोगी शिक्षक थे इनका इतिहास सहयोगी शिक्षक आंदोलन में अमर रहेगा सन 2007 के आंदोलन में रांची के धरती पर सरकार के आदेश अनुसार पुलिस द्वारा लाठी से मार मार कर उन्हें मृत्यु की गोद में सुला दिया गया था इसके बाद आंदोलन और उग्र होते गए एक-एक करके 26 सहयोगी शिक्षक शहीद हो गए जिनमें से मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस आज विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ मनाया गया भारतवर्ष में जहां गुरु को सर्वोच्च पद प्रदान है लचर शासकीय व्यवस्था के कारण उन शिक्षकों पर जो अत्याचार हुआ वह काफी निंदनीय है आज स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह भले ही इस धरती पर नहीं है परंतु अपने हक और अधिकार के आंदोलन को जीवंत रखने में उन्होंने जो भूमिका निभाई है उसके लिए वे हमेशा हम शिक्षकों के हृदय में रहेंगे मौके पर बरडीहा प्रखंड सहायक शिक्षक अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा, राजकीय मध्य विद्यालय बरडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री श्यामसुंदर राम, मृत्युंजय तिवारी, संजय तिर्की, अंबिका भगत, बसंत भगत, राजीव रंजन चौबे, संजय प्रसाद, महेंद्र पाल, महेंद्र पासवान, सविता मेहता सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।