हितेकसा में हुआ शीतला मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और कला मंच का लोकार्पण
हितेकसा में हुआ शीतला मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और कला मंच का लोकार्पण
गर्वित मातृभूमि/गुरूर:- ब्लाक के ग्राम हितेकसा में रविवार को शीतला मंदिर निर्माण के भूमि पूजन हुआ व गांव के सांस्कृतिक कला मंच का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, थे। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य कुलेश्वरी रूपेंद्र गावड़े, संयुक्त महामंत्री व जोन अध्यक्ष सुमित राजा राजपूत, बल्लाराम कुंजाम सेक्टर अध्यक्ष, सीताराम सोरी बूथ अध्यक्ष, गजेंद्र कुमार मंडावी, कार्तिक राम कोर्राम सहित सरपंच भूपेश कुमार हिरवानी, उपसरपंच शांतनु राम कुंजाम, पंच गण मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रही। ग्रामीणों ने बाजे गाजे फूल माला के साथ विधायक का स्वागत किया। बच्चों ने भी गुलदस्ता भेंट किया। तो वही विधायक ने गांव की बुजुर्ग महिलाओं के बीच जाकर उनका हालचाल जाना। कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। सरपंच सहित महिलाओं ने स्मृति चिह्न भेंट कर विधायक को सम्मानित किया तो वही आगे भी ग्राम विकास को लेकर तत्पर रहने की बात विधायक संगीता सिन्हा ने कही।