December 24, 2024

मालखरौदा के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला शातिर गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे

मालखरौदा के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला शातिर गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे

शक्ति अड़भार खरसिया जिला रायगढ़ क्षेत्र में चोरी का भी खुलासा

आरोपियों के कब्जे से सोना चांदी मोटरसाइकिल एवं एलइडी टीवी जप्त किया गया

प्रकरण के आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गर्वित मातृभूमि/जांजगीर/मालखरौदा:- दिनांक 19.08.2022 को प्रार्थी मनोज कुमार साहू पिता भोजराम साहू उम्र 37 वर्ष ग्राम डोंगरीडीह थाना मालखरौदा आकर रिपोर्ट कराया था कि दिनांक 18-19.08.2022 के मध्यरात्रि गाॅव डोंगरीडीह के दुर्गा मंदिर में कोई अज्ञात चोर दुर्गा मंदिर अंदर से दुर्गा मां के मूर्ति से सोने का 02 नग बाली, 01 नग नथनी, 01 नग सोने का लाॅकेट, 01 नग बेनटेक्स का झालर कीमती करीबन 15100 रुपये एवं दान पेटी से रकम चेारी कर ले गया है कि रिपोर्ट दर्ज किया गया। घटना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के पता तलाष हेतु उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सारागांव के नेतृत्व में गठित टीम को अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु लगाया गया। तत्पष्चात् टीम द्वारा घटना स्थल जाकर घटना का निरीक्षण कर संभावित स्थानों में गोपनीय सूत्र लगाया गया। गोपनीय सूत्र के द्वारा जानकारी दी गई कि आदतन अपराधी शान्ति कुमार गबेल पिता स्व.ं तामेष्वर सिंह उम्र 29 वर्श साकिन गांडाबोरदी थाना खरसियां जिला राययढ घूम घूमकर क्षेत्र में चोरी कर रहा है जिसकी पतासाजी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर सक्ती के ओम ट्राली में संदीप गुप्ता के यहां पैसा वसूली का काम करना एवं पैसा वूसली के लिए घमने के दौरान क्षेत्र में खाली घरों का रेकी कर रात में चोरी करना एवं चोरी के सामान जेवरों को संदीप गुप्ता के पास बेचना बताया तथा दिनांक 18-19.08.2022 के रात्रि अपने साथी शिवरात्रि सिदार उर्फ दउआ पिता मनहरण सिदार उम्र 23 वर्ष साकिन गांड़ाबोरदी थाना खरसियाॅ के साथ अपने अपाचे मो.सा. से ग्राम डोंगरीडीह थाना मालखरौदा जाकर गांव के दुर्गा मंदिर अंदर से सोने का जेवर एवं दान पेटी से रकम चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके निशानदेही में चोरी गये जेवर बरामद किया गया। आरोपियों से सक्ती, मालखरौदा, अडभार क्षेत्र में हुए चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 18-19.08.2022 के दरम्यानी रात्रि ग्राम बंदोरा के एक मकान से एक एल.ई.डी टी.व्ही. चेारी करना स्वीकार किये चोरी किये उपरोक्त चोरी के मसरूका को ,01. संदीप गुप्त पिता स्व. षिवप्रसाद गुप्ता उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 09 सक्ती थाना सक्ती 02. रतिराम पटेल पिता गंगाराम पटेल उम्र 38 वर्श सािकन बड़देवगाॅव थाना खरसियाॅ को बेचना बताये इसके अतिरिक्त आरोपीगणों द्वारा खरसिया एवं सक्ती थाना क्षेत्र से चांदी का सामान चोरी करने पर धारा 41(1-4)दप्र.स./457,380 भादवि के तहत् चांदी के जेवर जप्त किया गया है।
 आरोपियों एवं खरीदारो से जप्त सोने चांदी के मसरूका मोटर सायकिल तथा एल.ई.डी. टी.व्ही-
(1) चांदी का चैन – 01 नग
(2) चांदी का पायल – 02 जोड़ी
(3) चांदी का ब्रेसलेट – 02 नग
(4) चांदी का अंगुठी – 95 नग
(5) चांदी का चूड़ा – 15 नग
(6) पायल की कड़ी – 07 नग
(7) चांदी की घुंघरु –
(8) पीतल का चूड़ा –
(9) बाजारु लाॅकेट –
(10) बाजारु कान का टाॅप –
(11) एल.ई.डी.टी.व्ही.सैमसंग कम्पनी
(12) एल.ई.डी टीव्ही. अकाई कंपनी
(13) मोटर सायकल टी.व्ही.एस. अपाचे
(14) मोटर सायकल बजाज डिस्कवर
(15) नगदी रकम 3700 रू.
जुमला कीमती 2,00,000 रुपये दो लाख रूपये।
इस प्रकार मंदीर चोरी एवं थाना खरसिया थाना सक्ती क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने एवं चोरी गये मसरूका बरामद करने में गठित टीम के सदस्य उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव सउनि दिलीप सिंह, सउनि संतोष तिवारी, प्र.आर. मनोज तिग्गा राजकुमार चन्द्रा, लक्ष्मीकांत कष्यप, आरक्षक रोहित कहरा, मनीष राजपूत, अर्जुन यादव एवं थाना मालखरौदा से निरीक्षक प्रवीण राजपूत उनि आर. एल. टोण्डे उनि नवीन पटेल एवं थाना/चौकी स्टाफ सराहनीय योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *