विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्कूली बच्चों के साथ देखी प्रसिद्ध देश भक्ति फिल्म” गांधी”
विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्कूली बच्चों के साथ देखी प्रसिद्ध देश भक्ति फिल्म” गांधी”
गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज शिक्षा विभाग के तत्वाधान में बच्चो को दिखाई जा रही प्रसिद्ध फिल्म गांधी देखने पेंड्रा के पूजा श्री टाकीज गए। यहां उन्होंने स्कूली बच्चो के साथ गांधी फिल्म देखी और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। ज्ञात हो कि 1982 में आई गांधी फिल्म महात्मा गांधी के जीवन चरित्र में पर आधारित फिल्म है । इसके निर्देशक रिचर्ड ऐटनबेरो थे और फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार बेन किंग्सले ने निभाया था और इस फिल्म को 8 अकादमिक पुरुष्कार सहित अन्य विदेशी पुरुष्कार भी मिले थे।इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि महात्मा गांधी जी ने किस प्रकार देश में विभिन्न प्रकार के आंदोलनों में अंग्रेजो के विरुद्ध भाग लिया और देश को किस प्रकार स्वतंत्रता दिलवाई। देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म को देखने के लिए आज पेंड्रा में शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय,पेंड्रा के बीईओ एस एन साहू सहित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शेमरा व हाई स्कूल पेंड्रा के छात्रों के साथ स्वयं भी फिल्म देखी।बच्चे इस फिल्म को देखकर इससे काफी प्रभावित हुए और विधायक डॉ केके ध्रुव सहित जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय को इसके लिए धन्यवाद दिए। पालक गण भी शिक्षा विभाग के इस पहल की सराहना कर रहे थे।वही फिल्म को देखने के लिए कांग्रेस नेता रमेश साहू, ओमप्रकाश बंका,मदन सोनी सहित अन्य भी मौजूद रहे।