दर्रा भांठा में भक्त माता कर्मा का स्थापना साहू समाज के नेतृत्व में किया गया
दर्रा भांठा में भक्त माता कर्मा का स्थापना साहू समाज के नेतृत्व में किया गया
गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर:- जैजैपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दर्रा भांठा में साहू समाज के नेतृत्व में भक्त माता कर्मा का स्थापना किया गया साहू समाज के लोगों ने बताया भक्त माता कर्मा की भगवान के प्रति सच्ची आस्था को देखकर भगवान प्रसन्न हुए एवं उन्हे वरदान दिया। भक्त माता कर्मा द्वारा दिखाए गए सात्विक मार्गो पर चलकर एक आदर्श समाज की स्थापना करना हम सभी का कर्त्तव्य है। भक्त माता कर्मा की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य रूप से साहू समाज के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक शक्ति खिलावन साहू, दर्रा भाटा सरपंच भारती गोपी पटेल, उप सरपंच गिरजेश साहू, जीवन साहू, सुंदर साहू, श्याम लाल साहू ,राजू साहू, डोरी लाल साहू ,अमृत साहू, गेंद लाल साहू ,छत राम साहू ,लाल बहादुर साहू ,प्रकाश राय साहू ,भोज राम साहू ,गिरधर साहू ,महेश साहू, मनहरण साहू ,रूपसाय साहू, एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।