December 24, 2024

बैकुंठपुर कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से काम काज पूरी तरह ठप्प

बैकुंठपुर कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से काम काज पूरी तरह ठप्प

श्री कांत बैकुठपुर

गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 22 अगस्त से जिला कोरिया इकाई द्वारा बैकुंठपुर के प्रेमाबाग प्रांगण में चतुर्थ चरण के अनिश्चित कालीन आंदोलन के प्रथम दिवस का आगाज किया गया
विदित हो कि छ ग के 82 विभाग समेत सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी अपनी दो सूत्रीय मांग केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग विगत कई महीनों से तीन चरणों में कर चुके है इसी तारतम्य में तृतीय चरण का आंदोलन 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 5 दिवस का किया गया था
किन्तु शासन की उपेक्षा पूर्ण रवैए के कारण आज समस्त छ ग के कर्मचारी 22 अगस्त से अनिश्चित कालीन आंदोलन करने को विवश हुए है
ज्ञात हो कि छ ग के पड़ोसी राज्यों ने 34 प्रतिशत DA की घोषणा की है किन्तु छ ग में शासन के द्वारा कर्मचारी हित की उपेक्षा समझ से परे है
आंदोलन के प्रथम दिवस के दिन सभी कार्यालयों में पूर्ण ताला बन्दी कि स्थिति रही और काम काज पूरी तरह ठप्प रहा
इस हड़ताल में 8-8 पदाधिकारियों की दो मॉनिटरिंग टीम गठित की गई जो विभिन्न कार्यालयों में जाकर हड़ताल को सफल बनाने हेतु कर्मचारियों को प्रेरित करेगा

आंदोलन का प्रारम्भ राष्ट्रगान के साथ किया गया जिससे कर्मचारियों में ऊर्जा का संचार हो गया मंच का संचालन सुरेश एक्का ने किया

संभागीय सह संयोजक राजेंद्र सिंह ने कहा कि शासन फूट डालो और शासन करो की नीति के तहत कर्मचारी संगठनों में फूट डालने का काम कर रही है लेकिन कर्मचारियों ने एकता का अभूतपूर्व परिचय देते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लेकर पुरजोर तरीके से आंदोलन को खड़ा किया है
लोकतंत्र में अपनी मांगों को रखने का सबको अधिकार है हम गांधीवादी विचारधारा के पक्षधर है और अहिंसा, सत्याग्रह,शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन,हड़ताल व प्रेस के माध्यम से आंदोलन को करेंगे और अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे

जिला संयोजक अशोक यादव व विश्वास भगत ने कहा कि यदि छ ग की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो जनप्रतिनिधियों के वेतन में 65 से 70 हजार की वृद्धि कैसे की गई ये बात ट्वीट कर जनता व कर्मचारी पूछ रहे है
आज हमारे आंदोलन में न्यायलयीन कर्मचारी संघ ने शामिल होकर ये बता दिया है कि उनके साथ भी न्याय नहीं हो रहा है
संरक्षक डाक्टर मिश्रा व शंकर सुमन मिश्रा ने कहा कि यह अंतिम चरण की लड़ाई है इसमें हमें अपनी पूरी ताकत लगा देनी है कर्मचारियों को प्रतिमाह 6 हजार से 8 हजार नुक़सान हो रहा है यह शोषण कर्मचारी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा

आज 22 अगस्त के आंदोलन में

संभागीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव,जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा,अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ डाक्टर एस के मिश्रा,जिला अध्यक्ष सचिव संघ शिवलाल रजवाड़े,अनिल दुबे,प्रांतीय कार्यकारिणी सादिर खान,संभागीय वन कर्मचारी संघ पवन रूपोलीहा,तहसील अध्यक्ष बैकुंठपुर रामसाय रजवाड़े,जिला अध्यक्ष फेडरेशन आर पी मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष फेडरेशन ए पन्ना,लिपिक संघ अध्यक्ष सादिक खान,अध्यक्ष पटवारी संघ भरत यादव, अध्यक्ष पंचायत सचिव शिवलाल रजवाड़े,मीडिया प्रभारी मो नय्यर अंसारी,पटवारी तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी,जिला अध्यक्ष आर एम ए स्वास्थ्य संघ परमेश्वर रजवाड़े,संभागीय अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक संघ अमृतलाल टुंडे, डाक्टर सुधांशु गुप्ता ,अध्यक्ष लिपिक संघ धीरज सिंह बघेल,पंकज पांडेय,महिला बाल विकास पर्यवेक्षक संघ रेणु जायसवाल ,शैलेश खाखा, भृत्य संघ से संदीप सिंह ,शैलेश सिंह,ब्लाक अध्यक्ष सोनहत रवि पांडेय,
पंचायत विभाग से हीरालाल पटेल,सतीश हरे,भान सिंह मार्को,अनिल कुजूर,नारायण दास,राम सुकुल,दिनेश कुमार,बाबूलाल,गोविंद साहू, शबनम निशा,बिजेश्वर प्रसाद,विजेंद्र लाल,रामलाल , छोटे लाल साहू,धनेश्वर,संदीप कुमार जायसवाल, रामभजन तिग्गा,शिवकुमार,शिवलाल रजवाड़े,उमेश कुमार,कमलेश्वर लाल,बृजभान सिंह,गणेश कुमार रजवाड़े,कबीर दास,शहीद खान, हरध्यान सिंह,श्याम कुमार वर्मा,ईश्वर दास,दुष्यन्त सिंह,
राजस्व विभाग से पंकज पांडेय संजय सूर्यवंशी,बृजेश साहू,जीवेश मिश्रा,रामदेव राम,योगेश कुमार गुप्ता,भानुमती,सुषमा साहू,शकुन्तला साहू,वंदना कुजूर, सौम्या गुप्ता,अंजलि गुप्ता, नेम कुमारी रजवाड़े,रामचन्द्र, भुनेश्वर सिंह,आशा भगत,ज्योति नेताम,संगीता खलखो,दिवाकर सिंह,महेंद्र सिंह ,राधा चरण,सज्जन सिंह, मो शबीर, रानू कुर्रे,भरत कुमार यादव,शिवलाल ,उमेश कुमार श्रीवास्तव,रामप्रताप सिंह, हेमन्त साहू,सेवक राम मरावी,
एरिगेशन विभाग से
एल एन यादव,बबली बेक,आर के सिंह,
कृषि विभाग से
एस के आर्या,धीरज राय,मोनिका मरावी,कलेश्वर सिंह,
पशु विभाग से
अमर सिंह श्याम, फूलचंद एक्का,विनय कुमार,कल्पना पैकरा,भान सिंह मार्को,विजय तिर्की,दादूराम यादव,
स्वास्थ्य विभाग से
अमृतलाल टुंडे,परमेश्वर रजवाड़े,पूजा वर्मा,पूनम नग्रैया, प्रत्युष तिवारी,
न्यायिक विभाग से
विमला शर्मा, औरलिया मिंज, सिम्मी आदित्य,आर के त्रिवेदी,दिनेश कुमार विश्वकर्मा,अजीत कुमार,देवराज शर्मा,रमेश मिश्रा,संतोष सिंह,अरविंद तिर्की,अशोक महिपाल,प्रशांत देवांगन,प्रतीक,अभिषेक सिंह,लालजीत बेक,एल बी जायसवाल,जनार्दन प्रसाद,संतोष कुमार,धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय,पवन कुमार कुशवाहा, श्रवण यादव,रवि प्रकाश मिंज,प्रीतम कुमार कुमार,सुनील प्रधान,राजेश सिंह, समेत भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *