सर्व आदिवासी समाज के बलरामपुर कलेक्टर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा
सर्व आदिवासी समाज के बलरामपुर कलेक्टर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा
जिला ब्यूरो बलरामपुर
गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- कलेक्टर जिला बलरामपुर 10. CE.0510) राजस्थान जालोर / साथला में अनुसूचित जाति के स्कूली बच्चे इन्द्र ने स्कूल में रखी पानी की मटकी से पानी पीने पर छैलसिंह द्वारा मारपीट करने पर इलाज के दौरान मृत्यु होने पर आरोपी
छुआछूत की भावना भरी पडी है जो एक विद्यालय में छुआछूत की भावना से ग्रसित होकर विद्यालय
उपरोक्त विषयातर्गत लेख है कि इन्द कुमार पुत्र श्री देवराम जाति मेघवाल निवासी सुराणा तहसील सायला जिला जालोर राजस्थान जो सरस्वती विद्या मंदिर सुराणा की दाक्षा तीसरी में पढ़ता सहसचिव था दिनांक 20/07/2022 को छात्र इन्द्र स्कूल में गया और यहां उसे प्यास लगी तो उसने स्कूल नश्वर राम सिंगलवार में रखी पानी की गटकी से पानी पी लिया जिस पर स्कूल संचालक छैलसिंह ने भेदभाव मस्त कर छूआछूत की पूणित गावना से ग्रसित होकर मासूम बच्चे इन्द्र द्वारा सब जाति के मटके से पानी पीने पर बहुत अधिक मारपीट कर संवर्ग जाति के मटके को छूने की सजा दे दी । स्कूल संचालक छैलसिंह ने स्कूली बच्चे को इतना पीटा कि उसकी तबीयत बिगड़ती ही गई और अनेको अस्पतालों में इलाज करवाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ और अन्दा में छुआछूत की भूमित भावना से की गई मारपीट की वजह से बच्चे ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। महोदय जी आजादी के 75 साल गुजर जाने के बाद भी मनुवादियों के दिल और दिमाग में आज भी
में पढ़ने वाले बच्चे इन्द्र की पानी की मटकी से पानी पीने की वजह से पीट पीट कर हत्या कर दी। यात श्री मान जी से आपसे निवेदन है कि स्कूली बच्चे के साथ छूआछूत की बन साथ पैकरा भावना से भेदभाव बरत कर पानी की नाटकी से पानी पीने पर बच्चे इन्द्र पुत्र श्री देवाराम जाति मेघवाल निवासी सुराणा तहसील सायला जिला जालोर की हत्या करने वाले धूआछूत से ग्रसित हत्या आरोपी छैलसिंह के खिलाफ अति शीघ्र माननीय न्यायालय चार्जशीट पेशा कर मुकदमें को फास्ट ट्रैक अदालत में कैस ऑफिसर स्कीम के तहत सुनवाई करवा कर फाँसी की सजा दिलवा कर पीडित धन भुईहर परिवार को कम से कम 1 करोड़ रु. आर्थिक सहायता परिवार के किसी सदस्य को नौकरी सुरक्षा प्रदान करेंगे।