December 24, 2024

आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति के लिए बिल्हा विधानसभा आप पार्टी द्वारा फंड रेजिंग आप का दान अभियान को लेकर बैठक संपन्न

आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति के लिए बिल्हा विधानसभा आप पार्टी द्वारा फंड रेजिंग आप का दान अभियान को लेकर बैठक संपन्न

एक अगस्त से पूरे छत्तीसगढ़ में आपका दान अभियान ,फंडरेजिंग की शुरुआत हो चुकी है।

गर्वित मातृभूमि/बिलासपुर/बिल्हा:- आम आदमी पार्टी जनता के फंड से ही काम करेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं बिल्हा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी सरदार जसबीर सिंग ने बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने बिल्हा विधानसभा के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में फंड रेजिंग आप का दान अभियान चलाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने प्रदेश वासियों ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताया है।
पिछले दो माह के ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान में बिल्हा विधानसभा से हजारों नए कार्यकर्ता व प्रदेश के 90 विधानसभा से 1.5 लाख से अधिक नए कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी से जुड़कर विश्वास जताया है।
वे अत्याधिक उत्साह वर्धक है संगठन की शक्ति अभी भी हर रोज बढ़ रही है।

बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल ने कहा कि बिल्हा विधानसभा की जनता तक फंडरेजिंग आप का दान अभियान को ले जाने का प्रयास किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के लोगों से और उनके परिजनों से अपील करती है कि एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में आम आदमी पार्टी को आर्थिक दान देने में भी अधिक से अधिक सहयोग कर ईमानदार सरकार बनाने की दिशा में अपना सहयोग कर योगदान दे।
एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण तभी सम्भव है,
जब पैसा जनता का हो, वरना बाकी राजनीतिक दल जिस तरह पूंजीपतियों से पैसा लेते है।
बिल्हा विधानसभा की बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल सचिव रवि यादव संगठन मंत्री तीरथ साहू उपाध्यक्ष शिव दबे , योगेश बंजारे , जागेश्वर धुर्व, बसंत पठारी, यूथ जिला अध्यक्ष भगवत साहू , मनोज कुमर , खगेश केवट, मिर्ज़ा आज़म, धन्नू धुर्व, संतोष वर्मा, कृष्णा कुमार, बुपेंद्र नेताम, आशीष जांगड़े , सूर्य पतले, सागर ठाकुर , सुखीराम, गुलाम गौस , दिलवर खान व अन्य साथी उपस्थित थे |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *