December 24, 2024

नवलपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय विशाल सतनामी कवि सम्मेलन आयोजन सफल

नवलपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय विशाल सतनामी कवि सम्मेलन आयोजन सफल
-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-


जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
(गर्वित मातृभूमि) बेमेतरा/नवलपुर (ढारा), दिनाॅंक- 20/08/2022 , दिन- शनिवार को प्रातः स्मरणीय परम् पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी  के द्वितीय पुत्र वीर प्रतापी राजा गुरु बालक दास जी के  *217 वीं* जयंती  के शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासी नवलपुर एवं सतनामी साहित्यकार बेमेतरा के सहयोग से बेमेतरा जिला में पहली बार राज्य स्तरीय विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के प्रतिभागी कवि ,कवियित्री,
साहित्यकार व कलमकार गण उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि- मान.मंगत रविंद्र जी( वरिष्ठ साहित्यकार महाकाव्यकार छ.ग.),
अध्यक्षता- मान.ज्ञानी लहरे जी(वरिष्ठ साहित्यकार छ.ग.), विशिष्ट अतिथि – मान.डाॅ.अनिल भतपहरी जी(सतनाम साहित्य प्रकोष्ठ प्रगतिशील (छ.ग.)सतनामी समाज, आदर्श सरपंच मान.श्रीमती नीता सुशील टण्डन जी (ग्राम पंचायत-नवलपुर) रहे।  इस पावन मंच के माध्यम से प्रदेश भर के  कवि, गीतकार, छन्दकार, ग़ज़लकार जैसे समस्त साहित्यकारों ने अपनी  गीत, कविता, ग़ज़ल व विभिन्न छंद के द्वारा समस्त मानव  को जगाने व सही दिशा में लाने का प्रयास किया। बालिका शिक्षा पर विशेष बल दिया गया एवं समाज में व्याप्त कुरुतियों को भी दूर करने का प्रयास किया गया। सभी की प्रस्तुति बेहतरीन एवं सारगर्भित रही। आये हुए सभी साहित्यकारों को श्री फल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । 21 कलमकारों को विशेष रत्न ,शील्ड व शाॅल से सम्मानित किया गया।  इस कवि सम्मेलन में शामिल होने वाले साहित्यकारों में  यशवंत सतनामी जी, दिलीप कुमार खोटे(आशु), राजकिशोर धिरही जी, रामनाथ  रात्रे जी, सुखदेव सिंह अहिलेश्वर जी, डी.पी.लहरे मौज जी ,इंजी.गजानंद पात्रे सत्यबोध जी, कार्तिक पुराण
घृतलहरे, अनिल जांगड़े जी,
बुंदराम जांगड़े, अखिलेश सोनी,
रोहित सोनवानी,  डी.पी.लहरें “मौज”, दयालु भारती, नोकेश मधुकर “आजाद”  अश्विनी कोसरे “प्रेरक”, मुसाफिर चेलक
“छत्तीसगढ़िया”, मनोज खांडे मन,
चैतराम टंडन, प्रेमदास टंडन प्रेम, आदित्य बर्मन, संतोष मिरी लोको पायलट,
नोकेश मधुकर, कौशिल्या खुराना जी
कामिनी पुरैना जी, सुनीता कुर्रे जी व अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम आयोजक एवं विशेष सहयोगी में-मा.श्रीमती नीता सुशील टंडन जी (आदर्श सरपंच ग्राम पंचायत -बिलाई ) व श्रीमती
मैना देवी अनंत पति स्व.जगमोहन दास (व्याख्याता),
गोकुल प्रसाद बंजारे “चंदन” राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक,
कमलेश कुमार ढिंढ़े
“कमल”,
जुगेश बंजारे “धीरज”
गणेश महंत, मणीशंकर दिवाकर” गदगद “
ओम प्रकाश पात्रें “ओम”
अश्वनी कुमार दिवाकर” मोहना”,
मुकेश भार्गव,
ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे,
आशीष टंडन, भुवन दास जांगड़े, लोमश मृचंडे,
हिरऊ राम जांगड़े,
डाॅली जांगड़े,
विजय चतुर्वेदी, अमीन बंजारे” शौहर”
लछन दास टंडन,
अशोक बंजारे,
कमल जांगड़े, अशोक बंजारे,
तोइल दास बारले,
गेंदलाल, ओमप्रकाश सभी का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व आभार व्यक्त करते हुए श्री
कमलेश कुमार ढिंढ़े
“कमल” (सहायक शिक्षक) नवलपुर ने कहा कि
भविष्य में बेमेतरा जिला में बेहतर ढंग के एवं नये अंदाज में कवि सम्मेलन करवाया जायेगा, उक्त कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी मणीशंकर दिवाकर गदगद जी ने हमारे संवाददाता को दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *