December 24, 2024

बच्चों को जरूर पढ़ाएं, नशा त्यागें और संगठित हों: भुवनेश्वर यादव

बच्चों को जरूर पढ़ाएं, नशा त्यागें और संगठित हों: भुवनेश्वर यादव

जीपीएम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने शुक्रवार को गौरेला-पेण्ड्रा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर यादव व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव, प्रदेश युवा यादव महासभा के अध्यक्ष मिथलेश यादव, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अर्चना पोर्ते, जिला पंचायत बिलासपुर के पूर्व उपाध्यक्ष शंकर कंवर, मरवाही से विधानसभा प्रत्याशी रहे गुलाब राज, नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, ओमप्रकाश, युवा यादव महासभा के अध्यक्ष टेकराम यादव, रानू यादव, श्यामबाई यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, बसंत लाल यादव, नारायण यादव,सुखीराम यादव बबलू यादव,प्रभु यादव ,धनसाय यादव कन्हैया यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला यादव महासभा के अध्यक्ष मनोज यादव ने की।
ग्राम गिरवर के देवी चौरा के पास से रैली निकाल कर हजारों की संख्या में यादव बंधुओं और वृंदावन से आये कलाकारों ने बाजे-गाजे एवं राधा-कृष्ण की मनोरम झांकी और नृत्य का प्रदर्शन करते हुये गौरेला व पेण्ड्रा नगर का भ्रमण किया। अंत में रैली हाईस्कूल पेंड्रा में सभा के रूप में समाप्त हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवनेश्वर यादव ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी वर्ग को गांव से जिला तक संगठित होने तथा अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दिलाने तथा आगामी जन्माष्टमी तक समाज के बंधुओं को नशा त्यागने का प्रयास करने प्रेरित किया एवं विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव से समाज के लिये जिला स्तर पर सामाजिक भवन हेतु राशि देने निवेदन किया। जिले में सभी यादवों को संगठित होकर समाज के हित में कार्य करने का सुझाव देते हुये विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि आप लोग संगठित होकर जो भी मांग समाज हित में करेंगे। सामुदायिक भवन के लिये आप लोग स्थान तय करें, मैं भरपूर सहयोग करूंगा। अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्री मति अर्चना पोर्ते जी ने कहा कि यादव समाज के महिलाओं को भी हर क्षेत्र में आगे आना होगा जैसे अन्य समाज मे महिलाएं आगे आ रही है उन्होंने कहा कि समाज मे महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आना होगा गुलाब राज संयुक्त महामंत्री कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ ने भी यादव समाज को संगठित होने की बात कही श्याम यादव ने अपनी बात रखी कार्यक्रम में गुलाब यादव ,सोनू यादव ,अजय यादव शिव यादव, पवन यादव दिनेश यादव दीपेंद्र यादव नत्थू यादव मोहित यादव ,सीताराम यादव,कमलेश यादव गुड्डा यादव,भूषण यादव,गंगा यादव,चंद्रभान यादव,माधव यादव ,सोनू यादव सीताराम यादव विजय, यादव,सियाराम यादव ,और समाज के अन्य लोग हजारो की संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुएअखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज यादव(ओमप्रकाश) ने सभी अतिथियों एवं समाज के बंधुओं का आभार प्रगट किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *