सर्व यादव समाज ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
सर्व यादव समाज ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- गांधी मैदान जरहागांव में सर्व यादव समाज बीके कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सम्मान समारोह का किया आयोजन इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनो एवं सामाजिक कार्य मे अभूतपूर्व योगदान देने वाले यादवों का सम्मान किया गया।
सर्व यादव समाज एक मत होकर अपनी प्रेम जो प्रगट किया है यह पल सैदव स्मरण रहेगा, यादव समाज सदैव सभी समाज के हित के दिशा में सैदव कार्य किया हैं,जिससे आज शिक्षा और उच्च पद में यादव समाज हुँच रहे है ,इसका मुख्य म श्रेय शिक्षा को जाता है,जो गौ पालक होते हुए भी अपनी शिक्षा पूरी कर एक ऊंचे मकाम पर पहुच रहे है उक्त उदगार मुख्य अतिथि के आसंदी से रामशरण यादव महापौर बिलासपुर ने किया,
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अमित जोगी अध्यक्ष छग जनता जोगी कांग्रेस ने सर्व यादव समाज के उपलब्धियों पर बधाई दिया इस अवसर पर मुंगेली मंडी अध्यक्ष आत्मसिह क्षत्री,जिला सदस्य, दुर्गा साहू, सतीश यादव,मकराल यादव,विनय यादव,सिया राम यादव के साथ सर्व यादव समाज मौजूद रहे