जिंदगी बचाना है तो, बूस्टर डोज लगाना है। जैजैपुर न. पं. अध्यक्ष सोनसाय देवांगन
जिंदगी बचाना है तो, बूस्टर डोज लगाना है। जैजैपुर न. पं. अध्यक्ष सोनसाय देवांगन
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बूस्टर डोज लगवाकर लोगों को किया जागरुक
गर्वित मातृभूमि/जांजगीर चांपा:- जैजैपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने बूस्टर डोज लगवाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया।आपको बता दें कि देश-प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के आंकड़ों को भापकर सरकार की ओर से देश में बूस्टरडोज को निशुल्क कर दिया गया है. पहले जहां निजी अस्पतालों में शुल्क के साथ बूस्टर डोज लगाई जा रही थी. वहीं अब इसे मुफ्त कर दिया गया है. सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी में बूस्टर डोज नि:शुल्क लगाया जा रहा है। 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जैजैपुर के चौक चौराहों में शिविर आयोजित कर सीएससी के डॉक्टर तथा नर्सों द्वारा बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। बावजूद इसके जैजैपुर क्षेत्र के लोगों का उत्साह बूस्टर डोज के प्रति कम देखने को मिल रहा है, जिसे गंभीरता पूर्वक लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने रविवार 21 अगस्त को स्वयं बूस्टर डोज लगवाकर लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की अपील कर अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी बचाने के लिए टीकाकरण जरूरी है अपनी और दूसरे की हिफाजत करना सबसे बड़ा धर्म है। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में हमने अपनों को खोया है, अब समय आ चुका है इस महामारी को जड़ से मिटाने का इसलिए आप सभी जल्दी से जल्दी बूस्टर डोज लगवाएं। जिस किसी ने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज पूरी नहीं की हैं, वे तुरंत टीकाकरण कराएं तथा नियमित समय पर सभी डोज अवश्य लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।