December 24, 2024

नवीन जिले में दीपाली से पहले दीपाली जैसा माहौल तैयार बनाने की तैयारी हो रही

नवीन जिले में दीपाली से पहले दीपाली जैसा माहौल तैयार बनाने की तैयारी हो रही

श्री कांत बैकुठपुर

गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- विधायक गुलाब कमरो ने नए जिला मुख्यालय को दिवाली की तरह रोशन किया जाएगा। याने नए जिला मुख्यालय में दिवाली से पहले दिवाली मनाई जाएगी। साथ ही मनेन्द्रगढ़ में मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। जिसकी रूपरेखा बनाई गई. इसके लिए विधायक ने अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर एनएसयूआई , युवक कांग्रेस , आम नागरिक मंच , मुस्लिम समाज, जैन समाज, चेंम्बर ऑफ कामर्स, व्यापारी संगठन कैट , ब्लाक कांग्रेस , महिला कांग्रेस , हनुमान मित्र मंडली, राजीव मितान क्लब, सर्व समाज, बोहरा समाज और पत्रकार संगठन के लोगो द्वारा स्वागत किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री को चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा लड्डुओं से तौला जाएगा ।
अधिकारियों,कर्मचारियों की बैठक लेते विधायक
भव्य तैयारी हेतु जनपद सभा कक्ष (अमृत सदन) में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने कार्ययोजना तहत अधिकारियों,सरपंच, सचिव,जनप्रतिनिधियो सहित समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दी इस अवसर पर मुख्य रूप से OSD पीएस ध्रुव,जिला पंचायत सभापति उषा सिंह,जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,एसडीएम मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, तहसीलदार मनेन्द्रगढ़, भरतपुर,सीईओ मनेन्द्रगढ़, भरतपुर,बीएमओ मनेंद्रगढ़,एसडीओ वन,रेंजर्स,राजस्व अमला,जनपद पंचायत,कृषि विभाग,महिला बाल विकास,नगरीय निकाय नई लेदरी,खोंगापानी रहे मौजूद

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *