स्वच्छ भारत मिसन ग्रामीण के अन्तगर्त महिला समूह को किया सामग्री वितरण
स्वच्छ भारत मिसन ग्रामीण के अन्तगर्त महिला समूह को किया सामग्री वितरण
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाचाका में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओं को साफ-सफाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं गांव को स्वच्छ बनाने के लिए एकता महिला स्वयं सहायता समूह के समूह की महिलाओं को सामग्री वितरण किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सरिता बघेल एवं सरपंच प्रतिनिधि अजय बघेल कांग्रेस जिला महामंत्री अरुण कुलमित्र ,स्पोर्ट्स सेल जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह क्षत्रिय , युवा नेता रवि सिंह ठाकुर श्री संतोष सिंह ,जितेंद्र सिंह ,कलेश यादव, चोलराम सिंह, रामशरण सिंह, फूल दास सत्तु ठाकुर एवं महिला समूह अध्यक्ष श्रीमती ममता ठाकुर सचिव लक्क्ष्मीन ठाकुर ,लेखपाल श्रीमती मीना क्षत्रिय, प्रमिला ,नीरा,जानकी बाई, द्रोपती ,कमला ,निर्मला, महेसिया,कौसिल्या,एवं ग्राम पंचायत पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे